राधा बनी बालिकाएं, वर्णिका ने मोहा मन

फोटो 16एसएचवाइ 16 झाँसी : भारत विकास परिषद, मणिकर्णिका के कार्यक्रम में राधा के स्वरूप में बालिकाए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:08 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:08 PM (IST)
राधा बनी बालिकाएं, वर्णिका ने मोहा मन
राधा बनी बालिकाएं, वर्णिका ने मोहा मन

फोटो 16एसएचवाइ 16

झाँसी : भारत विकास परिषद, मणिकर्णिका के कार्यक्रम में राधा के स्वरूप में बालिकाएं।

:::

झाँसी : भारत विकास परिषद मणिकर्णिका प्रथम महिला शाखा झाँसी के तत्वावधान में वार्षिक कार्यक्रम के अन्तर्गत राधा अष्टमी व गुरु वन्दन-छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन अर्चना अग्रवाल व वन्दना नाहर के संयोजन तथा ऊषा सेन की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष तालबेहट मुक्ता सोनी व नगर आयुक्त की पत्नी श्वेताम्बरी राय रहीं।

कार्यक्रम में राधा-कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 6 से 15 साल तक की लगभग 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक अमृता गुप्ता तथा संचिता ठाकुर रहीं। प्रतियोगिता में वर्णिका नाहर प्रथम, मंजरी खण्डेलवाल द्वितीय, अन्वेषा गुप्ता तृतीय व अन्वी और गौरी गुप्ता ने सान्त्वना पुरस्कार पाया। इस दौरान हुयी कन्हैया, सत्यभामा, रुक्मणि और नारद जी की नृत्यनाटिका ने सभी का मन मोह लिया। गुरू वन्दन कार्यक्रम के तहत मार्शल आर्ट ट्रेनर दीपक वर्मा, योगाचार्य श्याम बुधौलिया, इन्दिरा गुप्ता, प्रदीप श्रीवास्तव, कुसुम गुप्ता व मैथिलीशरण गुप्त का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कल्पना द्विवेदी, नीलम, प्रीति, विनीता नगरिया, मीनू सोनी, निधि, रश्मि सक्सेना, रिचा साहू, किरण लाल, भारती कोष्टा, कल्पना पाण्डे, पुष्पा श्रीवास्तव, छाया तिवारी, आराधना मोदी, सौम्या, मानसी, पूर्वी, पीहू, तृषा, यशी, अर्चना, प्रमोद श्रीवास्तव, सरोज गुप्ता आदि उपस्थित रहीं। स्वप्निल मोदी ने संचालन किया।

chat bot
आपका साथी