तप मनुष्य के जीवन में ही सम्भव

फोटो 16 जेएचएस 7 झाँसी : पर्यूषण पर्व के 7वे दिन पंचायती बड़ा मन्दिर में प्रवचन करतीं माताएं। :::

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:02 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:02 PM (IST)
तप मनुष्य के जीवन में ही सम्भव
तप मनुष्य के जीवन में ही सम्भव

फोटो 16 जेएचएस 7

झाँसी : पर्यूषण पर्व के 7वे दिन पंचायती बड़ा मन्दिर में प्रवचन करतीं माताएं।

:::

फोटो 16जेएचएस 16

झाँसी : कार्यक्रम में उपस्थित जैन समाज के लोग।

:::

- पर्यूषण पर्व के 7वे दिन उत्तम तप धर्म आराधना के साथ मनायी सुगन्ध दशमी

झाँसी : पर्यूषण महापर्व के 7वें दिन गुरुवार को जैन मन्दिरों में उत्तम तप धर्म की आराधना के साथ ही सुगन्ध दशमी मनाई गई, जिसमें भक्तों ने कर्मो की निर्जरा के लिए भगवान के समक्ष धूप के अर्ध देकर वातावरण को सुगन्धित कर दिया।

दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मन्दिर जी गाँधी रोड में आर्यिका माँ विविक्तश्री माताजी ने उत्तम तप धर्म को समझाते हुए साधुजनों के गर्मी, सर्दी व बरसात में भीषण तप के संस्मरण सुनाते हुये कहा कि यह शरीर एक बर्तन की तरह है। यदि अपनी आत्मा को तपाकर कुन्दन की तरह बनाना चाहते हो तो जैसे पतीली के तपने पर दूध तपता है, इसी तरह शरीर से व्रत, उपवास, ध्यान, तपस्या द्वारा आत्मा को अपने स्वरूप की प्रतीति सम्भव है। उन्होंने आचार्य सन्मति सागर के 15-15 दिन निर्जल उपवास और जीवन भर बिना अन्न के तथा 10 वर्षो तक मात्र छाँछ व गन्ने का रस दिन में एक बार अंजलि में लेकर तपस्या के प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किए।

लक्ष्मी को आत्मार्थी ऑफ द ईयर अवॉर्ड

इस अवसर पर श्रमण चरण सेवक संघ के द्वारा आत्मार्थी ऑफ द ईयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 15 प्रतियोगियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सवालों के जवाब के साथ ही 'धर्म पचपन में या बचपन में' विषय पर वाद-विवाद किया। आत्मार्थी ऑफ द ईयर-2021 का अवॉर्ड लक्ष्मी जैन को मिला। दूसरे स्थान पर विकास जैन व तृतीय स्थान पर सृष्टि जैन रहीं। सभी प्रतियोगियों को पंचायत महामन्त्री प्रवीण कुमार जैन, बालचन्द्र शास्त्री एवं सरोज जैन ने सम्मानित किया। श्रमण चरण सेवक संघ के यश जैन, सौरभ जैन, दीपक जैन, दिव्याश जैन आदि ने कहा कि यह प्रतियोगिता मनोरंजन के साथ ही आत्मरंजन भी कराती है।

गणेशोत्सव पर भजनों की गूँज

झाँसी : जायसवाल महिला क्लब द्वारा संगीतमय भजन संध्या का आयोजन रचना राय व रूबी शिवहरे के तत्वावधान में किया गया। अध्यक्षता डॉ. केश गुप्ता ने की। इस दौरान राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ, अखिल भारतीय जायवाल सर्ववर्गीय महिला महासभा, कलचुरी महिला महासभा की सदस्यों ने भगवान गणेश की स्तुति की। इस अवसर पर सुमन राय, श्रद्धा गुप्ता, डॉ. रेणु शिवहरे, डॉ. करुणा शिवहरे, सुलेखा जायसवाल, ज्योति ओमहरे, ऊषा राय, काजल राय, अंजू शिवहरे, गायत्री, रजनी, डॉली, वन्दना जायसवाल, संध्या, रजनी राय, रीना राय, श्रद्धा गुप्ता, रूबी शिवहरे, रंजना राय, रोशनी राय, मीठी राय, रजनी महाजन, उमा आदि उपस्थित रहीं। नीतू राय ने आभार व्यक्त किया।

- श्री गणेश सत्संग भवन के तत्वावधान में मुख्य संचालक सीताराम कुशवाहा एवं सुदर्शन शिवहरे के संयोजन में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नरेशचन्द्र अग्रवाल, संजय राष्ट्रवादी, कामिनी बघेल, मनमोहन मनु, किरण गुप्ता, वीरेन्द्र कुशवाहा, अशोक राय, रामकिशन मास्टर, अशोक शर्मा, महेन्द्र श्रीवास्तव, रमेश ढोलक मास्टर, ऋषि तबला वादक, महेशचन्द्र, रमेश, डॉ. महेन्द्र आदि उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने बताया कि 17 सितम्बर को रंगोली प्रतियोगिता होगी।

chat bot
आपका साथी