झाँसी में 9 केन्द्रों पर होगी अंक सुधार परीक्षा

फोटो : 16 जेएचएस 3 झाँसी : अंक सुधार परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते ़िजलाधिकारी। -जागरण ::

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:52 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:52 PM (IST)
झाँसी में 9 केन्द्रों पर होगी अंक सुधार परीक्षा
झाँसी में 9 केन्द्रों पर होगी अंक सुधार परीक्षा

फोटो : 16 जेएचएस 3

झाँसी : अंक सुधार परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते ़िजलाधिकारी। -जागरण

:::

0 यूपी बोर्ड की हाइस्कूल व इण्टर की अंक सुधार परीक्षा में 335 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

0 सीसीटीवी कैमरे की ऩजर में होगी परीक्षा, ़िजलाधिकारी ने की समीक्षा

झाँसी : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाइस्कूल-इण्टरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा जनपद के 9 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 335 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसकी तैयारियों की आज ़िजलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने समीक्षा की।

विकास भवन सभागार में हुई बैठक में ़िजलाधिकारी ने परीक्षा को शुचितापूर्ण, ऩकलविहीन व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन करें। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की तलाशी सावधानी पूर्वक ली जाए। विशेष रूप से महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ली जाए। परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट नहीं ले जाए। शान्ति व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध रहेगी। डीआइओएस कोमल सिंह यादव ने बताया कि जनपद में 335 परीक्षार्थी अंक सुधार परीक्षा में बैठेंगे। हाइस्कूल के 163 परीक्षार्थियों में 58 छात्राएं तथा 105 छात्र हैं। इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 172 परीक्षार्थी हैं, जिनमें 70 छात्राएं व 102 छात्र हैं। परीक्षा के लिए प्रत्येक तहसील में एसडीएम ़जोनल मैजिस्ट्रेट रहें, जबकि जनपद में 9 स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। बैठक में जेडीए उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित, एसपी (सिटि) विवेक त्रिपाठी, एसडीएम मोठ सान्या छावड़ा, एसडीम सदर अतुल कुमार, प्रधानाचार्य जीआइसी पीके मौर्य आदि उपस्थित रहे।

18 सितम्बर से दो पालियों में होगी परीक्षा

अंक सुधार परीक्षा 18 सितम्बर से शुरू हो रही है। हाइस्कूल की परीक्षा 4 अक्टूबर और इण्टरमीडिएट की 6 अक्टूबर तक चलेगी। परीक्षा का समय 2.15 घण्टा निर्धारित किया गया है। पहली पाली की परीक्षा प्रात: 8 से 10.15 बजे और दूसरी पाली अपराह्न 2 से सायं 4.15 बजे तक होगी। इस परीक्षा में मिलने वाले अंक ही अन्तिम रूप से मान्य होंगे।

इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा

अंक सुधार परीक्षा आदर्श इण्टर कॉलिज मोठ, बड़ागाँव इण्टर कॉलिज बड़ागाँव, आदर्श जनप्रिय इण्टर कॉलिज टहरौली, खेर इण्टर कॉलिज गुरसराय, राजकीय इण्टर कॉलिज सकरार, सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कॉलिज झाँसी, सरदार पटेल इण्टर कॉलिज चिरगाँव, राजकीय बालिका इण्टर कॉलिज मऊरानीपुर, राजकीय बालिका इण्टर कॉलिज बबीना केन्द्र पर होगी।

फोटो : 16 जेएसएच 5

:::

महेन्द्र अध्यक्ष व खलील मन्त्री निर्वाचित

0 उप-श्रमायुक्त ने दिलायी पदाधिकारियों को शपथ

झाँसी : श्रम विभाग कर्मचारी संघ उप्र की शाखा झाँसी का अधिवेशन कार्यालय उप श्रमायुक्त में प्रान्तीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। अधिवेशन का शुभारम्भ संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ। अधिवेशन में प्रान्तीय महामन्त्री डीएस दीक्षित, विमलेश यादव, शैलेन्द्र सिंह, कायम सिंह व आशीष यादव उपस्थित रहे। चुनाव अधिकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी नीलम के पर्यवेक्षण में निर्वाचन में अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक, मन्त्री खलील अहमद, संगठन मन्त्री आशा रानी, ओमप्रकाश, अरुण कु मार, मोहन, संयुक्त मन्त्री रजनी, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र भटनागर निर्वाचित हुये। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को उप श्रमायुक्त नदीम अहमद ने शपथ दिलायी। इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी एसएन नागेश व आशीष अवस्थी उपस्थित रहे।

फाइल-रघुवीर शर्मा

समय-8.20

16 सितम्बर 21

chat bot
आपका साथी