अपराधियों को जेल भेजो : डीआइजी

फोटो : 16 जेएचएस 4 झाँसी : मण्डल के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:45 PM (IST)
अपराधियों को जेल भेजो : डीआइजी
अपराधियों को जेल भेजो : डीआइजी

फोटो : 16 जेएचएस 4

झाँसी : मण्डल के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार।

:::

0 पुलिस उपमहानिरीक्षक ने झाँसी, जालौन, ललितपुर के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये

0 डीआइजी के निर्देश पर जमानत पर छूटे अपराधियों के सत्यापन का 15 दिवसीय अभियान शुरू

झाँसी : पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने गुरुवार को जनपद झाँसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा, जालौन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार व ललितपुर पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। डीआइजी ने कहा कि जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों के सत्यापन के लिए 15 दिवसीय अभियान शुरू हो चुका है, इसके सार्थक परिणाम आने चाहिये।

उन्होंने निर्देश दिए कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों को तत्काल जेल भेजा जाये। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा ़कानून, गैंगस्टर ऐक्ट, गैंगरेप, हत्या, लूट, डकैती, ़जमीनों पर अवैध रूप से ़कब़्जा करने वाले अपराधियों का चिह्नांकन कर कार्यवाही करने के लिए टास्क दिया गया है। जो लोग अपराधों में लिप्त हैं, उन्हें माफिया की श्रेणी में लाकर कठोर कार्यवाही की जाये। जो अपराधी छिपे बैठे हैं, उन्हें टीम बनाकर गिरफ्तार किया जाये। वाँछित आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही क्रियाशील अपराधियों की निगरानी करायी जाये। नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग एवं एण्टी रोमियो स्क्वॅड व शक्ति मोबाइल टीम को भ्रमणशील रखा जाये। महिला सम्बन्धी लम्बित अपराधों का जल्द ही निस्तारण हो, जो मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं, उनकी सूची बनाकर प्रभारी पैरवी कराते हुये दोषी को सजा दिलायी जाये।

फाइल : दिनेश परिहार

समय : 8 बजे

16 सितम्बर 2021

chat bot
आपका साथी