भादो में लगी सावन की झड़ी

फोटो : 16 एसएचवाइ 5 :: कर्तव्य से डिगा नहीं पाई बारिश झाँसी : मौसम का मि़जाज आज शानदार था। कुछ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:45 PM (IST)
भादो में लगी सावन की झड़ी
भादो में लगी सावन की झड़ी

फोटो : 16 एसएचवाइ 5

::

कर्तव्य से डिगा नहीं पाई बारिश

झाँसी : मौसम का मि़जाज आज शानदार था। कुछ लोगों ने इसका लुत्फ उठाया, लेकिन ड्यूटि पर तैनात यातायात सिपाही के लिए मौसम मुसीबत बन गया। इसके बाद भी सिपाही ने फिर भी कर्तव्य से मुँह नहीं मोड़ा और छाता लगाकर ड्यूटि पर मुस्तैद रहा।

:::

फोटो : 16 एसएचवाइ 8

बस बिटिया नहीं भीगे..

झाँसी : बाइक पर सवार इस परिवार की मुश्किल बारिश ने बढ़ा दी। इस माँ को चिन्ता अपनी नहीं बल्कि बिटिया की थी, जिसे बारिश से बचाने के लिए पॉलिथीन से ढँकने की आधी-अधूरी कोशिश करती रही।

:::

फोटो : 16 एसएचवाइ 9

बहुत खूब, स्टूल का शानदार उपयोग

झाँसी : रिमझिम बरसात में खरीदारी करने आए इस परिवार ने प्लास्टिक स्टूल खरीदा। रास्ते में जब बारिश ते़ज हुई तो महिला ने बारिश से बचने के लिए स्टूल को ही छाता बना लिया।

:::

फोटो : 16 एसएचवाइ 10

शाम को खाना भी तो खाना है..

झाँसी : बारिश होती है तो हम सभी को बच्चों की चिन्ता सताने लगती है। कहीं भीगकर बच्चा बीमार न पड़ जाए, लेकिन इस बच्ची के साथ मसला भूख मिटाने का है। यदि वह गुब्बारे नहीं बेचेगी तो शाम को शायद खाना भी नसीब न हो। इसलिए यह बच्ची बारिश में भी भीगकर गुब्बारे बेचती रही।

:::

0 दो दिन से बिना रुके हो रही रिमझिम बरसात

0 पारा 7 डिग्री तक गिरा

0 दो दिन और हो सकती है हल्की बरसात

झाँसी : विदाई से पहले मॉनसून ने एक बार फिर वापसी की है। दो दिन से बिना रुके रिमझिम बरसात हो रही है, जिससे मौसम का मि़जाज सुहाना हो गया है। अधिकतम पारा भी 7 डिग्री से अधिक गिर चुका है। मौसम विभाग 1-2 दिन और हल्की बरसात का अनुमान जता रहा है।

अगस्त माह की शुरूआत में दो दशक का रिकॉर्ड तोड़ने वाले मॉनसून ने लम्बी विदाई के बाद फिर वापसी की है। अगस्त माह के शुरूआती दो दिन में झूमकर बरसात हुई थी। महज 48 घण्टे में ही 292.8 मिमी बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। पर, इसके बाद आसमान से घटाएं गायब हो गई और गर्मी व उमस ने डेरा जमा लिया। बीच-बीच में एक-दो बार हल्की बरसात हुई, लेकिन इससे उमस से राहत नहीं मिल सकी। पिछले 2-3 दिन से मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। पिछले 24 घण्टे से बिना रुके रिमझिम बरसात होने से तापमान में लगभग 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। 32 डिग्री पर चल रहा अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास आ गया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. मुकेश चन्द ने बताया कि अभी 1-2 दिन हल्की बारिश होने की सम्भावना है। इसके बाद मौसम खुल सकता है। हालाँकि मौसम में आई ठण्डक अधिक समय तक बरकरार नहीं रहेगी। बताया गया है कि मौसम खुलते ही पारा फिर चढ़ सकता है। ठण्डक के लिए लोगों को अक्टूबर माह के मध्य तक का इन्तजार करना पड़ सकता है।

महानगर पर सबसे अधिक मेघ मेहरबान

0 अब तक 700 मिमी से अधिक हो चुकी बारिश

0 सबसे कम मोठ में हुई बरसात

झाँसी : मॉनसून ने इस बार भी द़गाबाजी की है, लेकिन महानगर पर मेघ की मेहरबानी सबसे अधिक रही। यहाँ अब तक 700 मिमी से अधिक बरसात हो चुकी है, जबकि मोठ तहसील में सबसे कम महज 366 मिमी ही पानी बरसा है। अगर औसत बारिश की बात करें तो अब तक आधी ही बारिश रिकॉर्ड की गई है।

मॉनसून ने इस बार जून माह से ही आनाकानी शुरू कर दी थी। पर, अगस्त माह की 2 दिन की बरसात ने उम्मीदों को हवा दी, लेकिन दिन बीतते ही मॉनसून ने मानों रवानगी ले ली। सितम्बर माह के पहले पखवाड़े में बारिश नहीं हुई, लेकिन अब फिर बरसात हो रही है। अगर इस मॉनसून सीजन की बात करें तो अब तक सबसे अधिक 701.56 मिमी (27.62 इंच) बारिश सदर तहसील क्षेत्र (महानगर) में हुई है, जबकि मोठ में सबसे कम 366 मिमी (14.40 इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा मऊरानीपुर में 553.8 मिमी (21.80 इंच), टहरौली में 375 मिमी (14.76 इंच) तथा गरौठा में 395.1 मिमी (15.55 इंच) बारिश हुई है। जनपद की औसत बारिश की बात करें तो यहाँ मॉनसून में बारिश का मानक 900 मिमी (35.43 इंच) का है, जिसके सापेक्ष अब तक महज 478.29 मिमी (18.83 इंच) ही बारिश रिकॉर्ड की गई है।

तहसील बार अब तक हुई बारिश

माह : झाँसी सदर : मोठ : मऊरानीपुर : टहरौली : गरौठा

जून : 72 मिमी : 48 मिमी : 68.80 मिमी : 13.40 मिमी : 93 मिमी

जुलाई : 171.30 मिमी : 99 मिमी : 229 मिमी : 87.10 मिमी : 157 मिमी

अगस्त : 342.50 मिमी : 136 मिमी : 128 मिमी : 242 मिमी : 127 मिमी

सितम्बर : 115.8 मिमी : 83 मिमी : 128 मिमी : 32.5 मिमी : 18.1 मिमी

फाइल : राजेश शर्मा

chat bot
आपका साथी