एसओजी और सर्वेलन्स टीम के सिपाहियों का स्थानान्तरण

0 लम्बे समय से एक जगह पर जमे सिपाहियों को किया इधर से उधर झाँसी : एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:40 PM (IST)
एसओजी और सर्वेलन्स टीम के सिपाहियों का स्थानान्तरण
एसओजी और सर्वेलन्स टीम के सिपाहियों का स्थानान्तरण

0 लम्बे समय से एक जगह पर जमे सिपाहियों को किया इधर से उधर

झाँसी : एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और सर्वेलन्स टीम के साथ ही कई विभागों के सिपाहियों का स्थानान्तरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने कर दिया है। यह लम्बे समय से एक स्थान पर जमे थे।

एसओजी के हेड कौंस्टबल योगेन्द्र सिंह को थाना ककरबई, शैलेन्द्र सिंह को उल्दन, मोहम्मद कलीम को पुलिस लाइन, सिपाही पद्म गोस्वामी को शाहजहाँपुर, चन्द्रशेखर को कटेरा, धारा सिंह, देवेश चतुर्वेदी को पुलिस लाइन, प्रदीप सेंगर को टोड़ीफतेहपुर, सर्वेलन्स सेल के दुर्गेश कुमार को थाना गरौठा, प्रशान्त यादव को टोड़ीफतेहपुर, जिनेन्द्र भदौरिया को टहरौली, मनोज कुमार को थाना उल्दन, सिपाही सुरेन्द्र कुमार को गरौठा से रक्सा, अर्नब सिंह को एरच से प्रधान लिपिक शाखा, आशीष को पूँछ से अभियोजन कार्यालय, महिला सिपाही नूतन पाराशर को थाना नवाबाद से सीपरी बा़जार, धन देवी को पेशी सीओ टहरौली से पेशी सीओ सदर, गुँजन पाल को सीपरी बा़जार से महिला थाना, प्रिया शर्मा को गुरसराय से पेशी सीओ नगर, कुमकुम को थाना ककरबई से नवाबाद, इन्दू पटेल को पुलिस लाइन, उर्दू अनुवादक मोहम्मद आरिफ खाँ को प्रधान लिपिक शाखा से थाना सदर बा़जार, हैदर बख्श को मऊरानीपुर से बरुआसागर, जितेन्द्र बाबू को लहचूरा से अभियोजन कार्यालय, देवेन्द्र कुमार को नवाबाद से हेड पेशी सीओ अपराध, रघुनाथ को बड़ागाँव से गुरसराय, सुनील कुमार को यूपी-112 रि़जर्व से पीआरबी, चालक कप्तान सिंह का भी पीआरबी में स्थानांन्रण कर दिया।

16 इरशाद-1

समय : 7.15 बजे

chat bot
आपका साथी