7,800 रुपये में लगवाएं 1 किलोवॉट का सोलर प्लाण्ट

- एक बार खर्च करने होंगे 38 ह़जार, सब्सिडि के रूप में वापस आएंगे 30,200 रुपये - यूपी नेडा के अधिकृ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 01:00 AM (IST)
7,800 रुपये में लगवाएं 1 किलोवॉट का सोलर प्लाण्ट
7,800 रुपये में लगवाएं 1 किलोवॉट का सोलर प्लाण्ट

- एक बार खर्च करने होंगे 38 ह़जार, सब्सिडि के रूप में वापस आएंगे 30,200 रुपये

- यूपी नेडा के अधिकृत वेण्डर से स्थापित कराना होगा प्लाण्ट

झाँसी : यदि आप बिजली के बढ़े बिल से मुक्ति पाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है - आवासीय घरों में सोलर प्लाण्ट लगवाने पर केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से भारी सब्सिडि दी जा रही है। यूपी नेडा व बिजली विभाग संयुक्त रूप से यह काम करते हैं, लेकिन आपको प्लाण्ट लगवाने का वास्तविक खर्च एकमुश्त देना होगा। इसके बाद कुछ औपचारिकताएं पूरी होने पर आपके खाते में सब्सिडि आ जाएगी।

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए यूपी नेडा सोलर प्लाण्ट लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इसी के तहत विभाग द्वारा सोलर प्लाण्ट लगवाने पर सब्सिडि दी जा रही है। यह सब्सिडि केन्द्र व राज्य सरकार दोनों की ओर से मिल रही है, जिससे प्लाण्ट की कीमत बेहद कम हो जाएगी। इसके लिए शर्त यह होगी कि यह प्लाण्ट आपको यूपी नेडा के अधिकृत वेण्डर से ही स्थापित कराना होगा। इसके साथ ही प्लाण्ट की वास्तविक कीमत पहले एकमुश्त चुकानी होगी। प्लाण्ट लगने के बाद नेट मीटर के लिए बिजली विभाग में आवेदन करना होगा। विभाग नेट मीटर लगाने के बाद जॉइण्ट सर्वे रिपोर्ट उपभोक्ता को देगा, जिसके आधार पर सब्सिडि के लिए आवेदन करा दिया जाएगा। सभी दस्तावे़ज के सत्यापन के बाद सब्सिडि उपभोक्ता के बैंक खाते में भेज दी जाएगी। हालाँकि कुछ मामलों में यह सब्सिडि कुछ देर से आयी है, इसलिए उपभोक्ता इसकी सम्पूर्ण जानकारी अधिकृत वेण्डर से पहले ही कर लें। यूपी नेडा के साथ ही बिजली विभाग भी इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए योजना का प्रचार-प्रसार कर रहा है।

बॉक्स में

:::

इतनी मिलेगी सब्सिडि

प्लाण्ट क्षमता : अनुमानित लागत : अनुदान (केन्द्र सरकार) : अनुदान (राज्य सरकार) : कुल सब्सिडि : उपभोक्ता द्वारा देय राशि

1 किलोवॉट : 38,000 : 15,200 : 15000 : 30,200 : 7,800

2 किलोवॉट : 76,000 : 30,400 : 30,000 : 60,400 : 15,600

3 किलोवॉट : 1,14,000 : 45,600 : 30,000 : 75,600 : 38,400

4 किलोवॉट : 1,52,000 : 53,200 : 30,000 : 83,200 : 68,800

5 किलोवॉट : 1,90,000 : 60,800 : 30,000 : 90,800 : 99,200

नेट मीटर का देना होगा अतिरिक्त पैसा

योजना के तहत सब्सिडि मिलने के बाद प्लाण्ट की कीमत कम हो जाएगी, पर प्लाण्ट में प्रयुक्त होने वाले नेट मीटर का अतिरिक्त पैसा देना होगा। यह 1-2 किलोवॉट के लिए 1500 रुपये तक होता है।

फोटो हाफ कॉलम

:::

इन्होंने कहा

'सोलर प्लाण्ट लगवाकर बिजली के बिल से तो बचा जा ही सकता है, 5 साल तक इसके मेण्टेनेंस की भी जरूरत नहीं पड़ती। एक बार निवेश करके सब्सिडि का लाभ लिया जा सकता है। बहुत से लोग ऐसे हैं, जो सोलर प्लाण्ट लगवाने की सोच रहे हैं, पर जानकारी न होने के कारण सोच को आगे नहीं बढ़ा पाते। ऐसे लोग इस योजना का लाभ उठायें।'

- मुनीश कुमार अग्रवाल

मुख्य अभियन्ता (वितरण), बिजली विभाग

फाइल : हिमांशु वर्मा

समय : 8 बजे

4 अगस्त 2021

chat bot
आपका साथी