सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

झाँसी : मोंठ के ग्राम अटरिया निवासी राधा (42) पत्‍‌नी वृषभान पंचाल की 2-3 दिनों से तबीयत खराब चल रही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:32 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:32 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

झाँसी : मोंठ के ग्राम अटरिया निवासी राधा (42) पत्‍‌नी वृषभान पंचाल की 2-3 दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। इस पर बेटा रोहित उन्हें उपचार कराने के लिए झाँसी ले आया। बीती शाम वह माँ को ऐक्टिवा पर बैठाकर सिद्धेश्वर मन्दिर के सामने से निकल रहा था। अचानक अनियन्त्रित होकर ऐक्टिवा गिर पड़ी, इससे माँ गम्भीर रूप से घायल हो गयी। उन्हें मेडिकल कॉलिज लाया गया, जहाँ उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

सड़क किनारे मिले 2 व्यक्तियों ने दम तोड़ा

झाँसी : बबीना राजमार्ग पर बीते दिवस लगभग 30 वर्षीय युवक सड़क किनारे पड़ा मिला। वह सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। उसे मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी मौत हो गयी।

- चित्रा चौराहा के पास बीती रात लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति गम्भीर हालत में पुल के नीचे लेटा था, उसकी तबियत ठीक नहीं थी। बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी। दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

चोरी की घटना का फरार आरोपी गिरफ्तार

0 मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

झाँसी : प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह चौहान ने बुधवार की सुबह चोरी की घटना में फरार चल रहे आरोपी को डगरिया तिराहा, बिजौली से गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि मामले में पुलिस ग्राम प्रधान को पहले ही चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर चुकी है।

प्रेमनगर के बल्लमपुर निवासी नीता राय पत्‍‌नी स्व. महेन्द्र राय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि ग्राम प्रधान सन्तोष राय व उसके भाई कोमल राय ने योजना बनाकर उसके घर से 25 लाख रुपये और 1.5 किलोग्राम सोना लोहे के बक्से से चोरी कर ले गये थे। इसके बाद दोनों फरार हो गये। परिजनों साथ मिलकर अपने अपहरण की झूठी सूचना फैला दी। पुलिस ने जाँच के दौरान पाया कि सन्तोष व अरविन्द रुपये व सोना चोरी करने के बाद फरार हो गये थे। खुद को बचाने के लिए अपहरण होने का षड्यन्त्र रचा था। 1 अगस्त को पुलिस ने सन्तोष राय को चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को पुलिस ने दूसरे आरोपी अरविन्द राय को गिरफ्तार कर लिया है।

जालसाजी कर सैकड़ों लोगों को ठगा

0 मैरिज ब्यूरो में नौकरी दिलाने के नाम युवती से लिए का़ग़जात

0 उसके खाते में लोगों से ठगे रुपये जमा कराये

झाँसी : प्रेमनगर के दाऊ नगर निवासी पूजा परिहार पत्‍‌नी विशाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि इसके पहले वे राजगढ़ में रहती थीं। तब पड़ोस में रहने वाले दम्पति ने मैरिज ब्यूरो में नौकरी लगवाने बात कहकर सदर बाजार स्थित मैरिज ब्यूरो ले गये। वहाँ अन्य लोग बैठे थे। वैरिफिकेशन के नाम पर उससे मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो ले ली। इसके बाद हँसारी और सदर बा़जार स्थित बैंक में खाता खुलवाया। कई का़ग़जों व फार्म पर उससे हस्ताक्षर करा लिया। बाद में ज्ञात हुआ कि वे शादी करवाने का झाँसा देकर धोखाधड़ी कर लोगों से रुपये ऐंठ रहे हैं। उसके का़ग़जों का उपयोग कर हँसारी में कार्यालय खोला। उसके बैंक खाते में लोगों से ठगी करके तमाम रुपये मँगाते रहे। जब उसने शिकायत की तो उन्होंने घर पर आकर पति समेत उसकी मारपीट कर दी। पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के निर्देश पर आरोपी हलधर साहू निवासी खिरकपट्टी, आकांक्षा श्रीवास्तव निवासी भट्टा गाँव, लवी श्रीवास्तव निवासी खिरकपट्टी सदर बा़जार, राहुल, राखी यादव, बृजेन्द्र यादव निवासी राजगढ़ प्रेमनगर, धीरेन्द्र कुमार निवासी इलाइट चौराहा के पास और 1 अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया है।

फाइल : दिनेश परिहार

समय : 9:20

4 अगस्त 2021

chat bot
आपका साथी