जागरण स्टडी मटीरियल : 05 अगस्त 2021 के अंक के लिए

लोगो : आज का इतिहास ::: लाला अमरनाथ व प्राण कुमार शर्मा की फोटो ::: 0 1915 को हुआ था प्रसिद्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:41 PM (IST)
जागरण स्टडी मटीरियल : 05 अगस्त 2021 के अंक के लिए
जागरण स्टडी मटीरियल : 05 अगस्त 2021 के अंक के लिए

लोगो : आज का इतिहास

:::

लाला अमरनाथ व प्राण कुमार शर्मा की फोटो

:::

0 1915 को हुआ था प्रसिद्ध कवि शिवमंगल सिंह 'सुमन' का जन्म।

0 1974 को हुआ था बॉलिवुड फिल्म अभिनेत्री काजोल का जन्म।

0 1987 को हुआ था भारतीय फिल्म अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा का जन्म।

0 2000 को हुआ था भारत में क्रिकेट के पहले ऑलराउण्डर 'पद्म भूषण' से सम्मानित लाला अमरनाथ का निधन।

0 2014 को हुआ था प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट (जिन्होंने चाचा चौधरी, बिल्लू, पिंकी जैसे कार्टून चरित्र बनाये) प्राण कुमार शर्मा का निधन।

:::

लोगो : जागरण जॉब अलर्ट

:::

0 उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, जेल गार्ड के रिक्त पदों को भरने के लिए 14 अगस्त 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

0 इलाहाबाद उच्च न्यायालय, प्रयागराज अपने यहाँ लॉ क्लर्क के रिक्त पदों को भरने के लिए 28 अगस्त 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

0 केन्द्रीय खनन और ईधन अनुसन्धान संस्थान अपने यहाँ परियोजना सहायक सहित अन्य रिक्त पदों को भरने के लिए 13 अगस्त 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

0 इण्डियन स्कूल ऑफ माइन्स, धनबाद अपने यहाँ जूनियर असिस्टेण्ट के रिक्त पदों को भरने के लिए 31 अगस्त 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

:::

लोगो : करण्ट अफेयर्स

:::

0 भुवनेश्वर (ओडिशा) कोविड-19 के खिलाफ शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाला पहला भारतीय शहर बना।

0 नेपाल के पूर्व कप्तान पारस खडका ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।

0 दुकानदारों के पास कैश की कमी न हो, इसके लिए एचडीएफसी बैंक ने दुकानदार ओवरड्राफ्ट योजना शुरू की।

0 केरल में हाइटेक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषिकर्ण योजना की शुरूआत की गयी।

0 दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मेढक की एक नई प्रजाति मिनरवर्या पेण्टली की खोज की।

0 सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसबीआइ ने योनो के लिए सिम बाइण्डिंग फीचर लौंच किया। आसान शब्दों में कहें तो एसबीआइ में आपके अकाउण्ट को जिस फोन नम्बर से रजिस्टर्ड किया गया है, सिर्फ उसी नम्बर से योनो ऐप को इन्स्टॉल किया जा सकेगा। इसके अलावा अन्य किसी भी मोबाइल नम्बर द्वारा यह ऐप इन्स्टॉल नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी