़िजला अधिवक्ता संघ के चुनाव की घोषणा, 18 को होगा मतदान

- एल्डर्स कमिटि की बैठक में हुआ कार्यक्रम घोषित - 9 अगस्त को नामांकन, 18 को मतदान झाँसी : ़िजला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:30 PM (IST)
़िजला अधिवक्ता संघ के चुनाव की घोषणा, 18 को होगा मतदान
़िजला अधिवक्ता संघ के चुनाव की घोषणा, 18 को होगा मतदान

- एल्डर्स कमिटि की बैठक में हुआ कार्यक्रम घोषित

- 9 अगस्त को नामांकन, 18 को मतदान

झाँसी : ़िजला अधिवक्ता संघ एल्डर्स कमिटि की बैठक में आज चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी। ़िजला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए 9 अगस्त को नामांकन तथा 18 अगस्त को मतदान होगा।

एल्डर्स कमिटि की बैठक चेयरमैन हृदेश नारायण दुबे की अध्यक्षता में हुई।बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव (3 पद), कोषाध्यक्ष के साथ वरिष्ठ व कनिष्ठ 6-6 सदस्यों के लिए चुनाव होंगे। इसके लिए सोमवार (9 अगस्त) को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। मंगलवार (10 अगस्त) को प्रात: 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक नामांकन पत्रों की जाँच होगी तथा बुधवार (11 अगस्त) को प्रात: 10 से अपराह्न 3 बजे तक नाम वापसी होगी। यह सभी कार्यक्रम ़िजला अधिवक्ता संघ की लाइब्रेरी हॉल में सम्पन्न होंगे। इसके बाद बुधवार 18 अगस्त को प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और अगले दिन 19 अगस्त को प्रात: से मतगणना होगी। बैठक में प्रकाश नारायण द्विवेदी, रघुवीर शरण बाजपेयी, सुधीर कुमार सक्सेना व दामोदर दास अग्रवाल उपस्थित रहे। ़िजला अधिवक्ता संघ के चुनाव में 1669 मतदाता हिस्सा लेंगे। मतदाता सूची को अन्तिम रूप दे दिया गया है। एल्डर्स कमिटि की अगली बैठक में चुनाव समिति तथा मतदान व मतगणना के लिए स्थल की घोषणा की जाएगी।

अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर सुबह से ही रही सरगर्मी

़िजला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर लम्बे अरसे से माँग की जा रही है। इसको लेकर कुछ अधिवक्ता बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश तक गए थे। अन्तत: ़िजला अधिवक्ता संघ की एल्डर्स कमिटि की घोषणा कर दी गयी, लेकिन चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया। इसको लेकर आज सुबह कुछ अधिवक्ता आज सुबह कलेक्टरेट में धरने पर बैठ गए। कुछ ही देर में धरने पर बैठे अधिवक्ताओं को समर्थन देने के लिए जूनियर अधिवक्ता भी पहुँचने लगे। धरना-प्रदर्शन का मामला गरमाता, इसके पहले ही एल्डर्स कमिटि ने बैठक कर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है।

गैंग्स्टर नत्थू कुशवाहा की जमानत खारिज

झाँसी : न्यायालय विशेष न्यायाधीश गिरोह बन्द अधिनियम/अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-3 विकास नागर ने 2/3 यूपी गैंग्स्टर्स ऐक्ट के आरोपी नत्थू कुशवाहा निवासी अंजनी नगर बाहर उनाव गेट की जमानत याचिका खारिज कर दी।

अभियोजन पक्ष की पैरवी करते हुए सहायक ़िजला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) राहुल शर्मा ने बताया कि नवाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने 15 मार्च 2021 को अभियोग दर्ज किया कि नत्थू कुशवाहा शातिर किस्म का अपराधी है। इसका संगठित आपराधिक गिरोह है। इस गिरोह में छोटू कुशवाहा, आकाश कुशवाहा हैं। गैंग लीडर पर अकेले तथा सामूहिक रूप से अनुचित तरीके से आर्थिक व भौतिक लाभ, बच्चियों को फुसलाकर अकेले में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर साक्ष्य नष्ट करने के आरोप है। क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर जघन्य अपराध कारित करने व भय व्याप्त करने का आरोप है। न्यायालय ने आज जमानत प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्ष की सुनवाई करते हुए जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया।

फाइल-रघुवीर शर्मा

समय-7.00

3 अगस्त 21

chat bot
आपका साथी