पंचायत सहायक भर्ती सँवारेगी ग्रामीण युवाओं का भविष्य

लोगो : गुड न्यू़ज ::: 2 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन - गाँव में ही रोजगार देकर पलायन रोकने की पहल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 01:02 AM (IST)
पंचायत सहायक भर्ती सँवारेगी ग्रामीण युवाओं का भविष्य
पंचायत सहायक भर्ती सँवारेगी ग्रामीण युवाओं का भविष्य

लोगो : गुड न्यू़ज

:::

2 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन

- गाँव में ही रोजगार देकर पलायन रोकने की पहल

- इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण युवाओं को मिलेगा काम

झाँसी : पंचायत सहायकों की भर्ती का ऐलान कर राज्य सरकार ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं। गाँव में रोजगार उपलब्ध कराकर जहाँ युवाओं के हाथ में काम दिया जाएगा, वहीं यह पलायन रोकने की बड़ी वजह बनेगी। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए आवेदक उसी ग्राम पंचायत का होना चाहिए। इससे ग्रामीण युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में अधिक प्रतियोगिता का सामना नहीं करना होगा। 2 अगस्त से इस भर्ती के आवेदन शुरू होने जा रहे हैं, इस लिहाज से यह खबर ग्रामीण युवाओं के लिए विशेष है।

बुन्देलखण्ड में पलायन बड़ा मुद्दा बना हुआ है। ग्रामीण युवा यहाँ काम न होने के चलते बड़े शहरों का रुख कर लेते हैं और प्रवासी श्रमिक बनकर रह जाते हैं। सरकारें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इन युवाओं का पलायन रोकने का प्रयास कर रही हैं, पर इसमें खास सफलता मिल नहीं रही। ऐसे में प्रदेश सरकार ने पंचायत सहायकों की भर्ती निकालकर इस प्रयास को बल दिया है। ग्राम पंचायतों को हाइटेक बनाने के उद्देश्य से ये भर्ती निकाली गई हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक, अकाउण्टेण्ट कम डेटा ऐण्ट्रि ऑपरेटर पद पर भर्ती के लिए आवेदन का इण्टरमीडिएट पास होना ़जरूरी है। चयन का आधार मेरिट होगा तो इसमें हाइस्कूल व इण्टरमीडिएट के अंक मेरिट सूची बनाएंगे। पंचायत सहायक की तैनाती एक वर्ष के लिये सम्विदा पर होगी, जिसका मानदेय 6 ह़जार रुपये प्रतिमाह होगा। अच्छी बात यह है कि आवेदक का उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना ़जरूरी होगा। भर्ती के लिए आवेदन 2 से 17 अगस्त तक ग्राम पंचायत, ब्लॉक व ़िजला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में लिये जाएंगे। 24 अगस्त से 31 अगस्त तक मेरिट के आधार पर आवेदकों की सूची ़िजलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित ़िजला स्तरीय चयन समिति को अनुमोदन के लिये भेजी जायेगी। चयन समिति 1 से 7 सितम्बर तक अभिलेखों की जाँच कर पात्रों का चयन करेगी। 8 से 10 सितम्बर तक चयनित पंचायत सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये जायेंगे। इसके लिए किसी तरह की परीक्षा नहीं देनी होगी। गौरतलब है कि हाल ही में बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ और उसके तुरन्त बाद ही निकली ये भर्ती ग्रामीण युवाओं के लिए किसी सौगात से कम नहीं हैं।

फाइल : हिमांशु वर्मा

समय : 8.35 बजे

1 अगस्त 2021

chat bot
आपका साथी