कोरोना वॉर्ड में घुसकर मेडिकल स्टाफ से मारपीट

फोटो ::: झाँसी : ::: 0 संक्रमित की मृत्यु होने से भड़के तीमारदार, उपचार में लापरवाही का लगाय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:41 PM (IST)
कोरोना वॉर्ड में घुसकर मेडिकल स्टाफ से मारपीट
कोरोना वॉर्ड में घुसकर मेडिकल स्टाफ से मारपीट

फोटो

:::

झाँसी :

:::

0 संक्रमित की मृत्यु होने से भड़के तीमारदार, उपचार में लापरवाही का लगाया आरोप

0 स्टाफ से मारपीट पर चिकित्सक हड़ताल पर जाने लगे, महामारी को देखते हुए लौटे

0 आधी रात को अचानक 10-15 युवकों ने कोविड हॉस्पिटल में घुसकर काटा हंगामा

0 शव को जबरन उठाकर ले गए, पुलिस पहुँची तो आरोपी हो गए फरार

झाँसी : मेडिकल कॉलिज के कोविड हॉस्पिटल में बीती आधी रात को उस समय कुछ लोगों ने मेडिकल स्टाफ पर हमला बोल दिया, जब कोविड चिकित्सालय में उपचार पर रखे गए उनके संक्रमित मरी़ज की मृत्यु हो गयी। उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मेडिकल स्टाफ से अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। इससे गुस्साए चिकित्सकों ने मोर्चा खोलते हुए हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी, लेकिन महामारी को देखते हुए यह ़कदम पीछे खींच लिया। दो जगह अलग-अलग हुई घटना पर पुलिस ने दोनों के आरोपियों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं के तहत मु़कदमा दर्ज कर लिया।

कोरोना महामारी के बढ़ते मरी़जों से मेडिकल कॉलिज में वैसे ही दहशत की स्थिति बनी हुयी है। मेडिकल स्टाफ जान जोखिम में डालकर मरीजों का उपचार करने में लगे हुए हैं। बीती रात एक मरी़ज की मृत्यु होने पर तीमारदारों ने कोविड हॉस्पिटल में चिकित्सकों और स्टाफ के साथ अभद्रता करते हुए हमला कर दिया। कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए मरी़ज के शव को जबरन उठाकर ले गए। कोविड चिकित्सालय प्रभारी डॉ. सचिन माहुर ने नवाबाद पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने राजकुमारी तिवारी पत्नी जगदीश तिवारी निवासी बड़ाबा़जार के अज्ञात तीमारदारों के ख़्िाला़फ गम्भीर धाराओं के तहत मु़कदमा दर्ज कर लिया। इसी प्रकार दूसरी घटना मेडिकल कॉलिज के कोविड-19 आइसीयू वॉर्ड में भी घटी। यहाँ ग्राम बंगरा निवासी जितेन्द्र का उपचार चल रहा था। राहुल यादव के साथ कुद अज्ञात तीमारदार वॉर्ड में घुसे और उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए वॉर्ड बॉय भगवत दयाल के साथ मारपीट करने लगे। ड्यूटि पर मौजूद जूनियर रे़िजडेण्ट व नर्स वैशाली व प्रिन्सी दीक्षित के साथ ही अन्य स्टाफ से अभद्रता की और गाली-गलौच करते हुए हमला करने का प्रयास किया। तीमारदार जूनियर रे़िजडेण्ट को मारने की धमकी देकर भाग गए। इस मामले की सूचना भी कोविड हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. सचिन माहुर ने दी, जिस पर पुलिस ने मरी़ज जितेन्द्र के तीमारदार और राहुल यादव के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य गम्भीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह विष्ट ने बताया कि आरोपियों पर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। भविष्य में कोई भी चिकित्सकों व फ्रण्ट लाइन वर्कर के साथ अभद्र व्यवहार या सरकारी कार्य में बाधा डालेगा, उसके ख़्िाला़फ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

23 इरशाद-1

समय : 7.05 बजे

chat bot
आपका साथी