फ्रण्ट लाइन वर्कर की भूमिका निभा रहे हैं शिक्षक

0 क्षय रोग अस्पताल व कमाण्ड कण्ट्रोल सेण्ट्रल में डेटा एकत्र कर रहे हैं शिक्षक झाँसी : जनपद के बेस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:51 PM (IST)
फ्रण्ट लाइन वर्कर की भूमिका निभा रहे हैं शिक्षक
फ्रण्ट लाइन वर्कर की भूमिका निभा रहे हैं शिक्षक

0 क्षय रोग अस्पताल व कमाण्ड कण्ट्रोल सेण्ट्रल में डेटा एकत्र कर रहे हैं शिक्षक

झाँसी : जनपद के बेसिक विद्यालयों के शिक्षक इन दिनों फ्रण्ट लाइन वर्कर की भूमिका में है। कलेक्टरेट स्थित इण्ट्रिग्रेटिड कमाण्ड कण्ट्रोल सेण्टर तथा क्षय रोग अस्पताल में होम आइसोलेशन तथा कोविड-19 की टेस्टिंग, ट्रेस्टिंग के कार्य में शिक्षक मदद कर रहे हैं।

बेसिक स्कूलों के शिक्षक होम आइसोलेशन में मरी़जों पर ऩजर रखने के साथ उनके सम्पर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग, टेस्टिंग व अन्य कार्यो के आँकड़ों को एकत्र करने का काम कर रहे हैं। कोविड-19 के मरी़जों से बात कर सम्पर्क में आए लोगों की सूची टेस्टिंग कर रही टीम को दी जा रही है। जनपद में बेसिक स्कूल के शिक्षक व अनुदेशकों को कमाण्ड कण्ट्रोल सेण्टर में डेटा एकत्र करने के लिए लगाया गया है। कोविड-19 के मरी़जों, उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों के साथ अन्य प्रकार के डेटा एकत्र किए जा रहे हैं। इसी प्रकार क्षय रोग अस्पताल में होम आइसोलेशन के मरी़जों पर ऩजर रखने के साथ उनकी दवा, ऑक्सिजन की स्थिति आदि के डेटा एकत्र होते हैं। शिक्षक व अनुदेशक इन डेटा को एकत्र कर कर ऑनलाइन फीड कर रहे हैं। इस तरह शिक्षक फ्रण्ट लाइन वर्कर की भूमिका में काम कर रहे हैं। इन दोनों स्थानों पर एक सैकड़ा शिक्षक कार्य कर रहे हैं। कुछ शिक्षकों के अस्वस्थ होने या परिजनों के अस्वस्थ हो जाने पर उनके स्थान पर दूसरे शिक्षकों को लगाया गया है। बीएसए हरिवंश कुमार व खण्ड शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) राज कुमार विश्वकर्मा की देखरेख में शिक्षक लगातार कार्य कर रहे हैं। इस कार्य में और अधिक लोगों की आवश्यकता पड़ने पर अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण से आए शिक्षकों को लगाया जा रहा है। अभी तक इन शिक्षकों को स्कूल आवण्टन नहीं हुआ है। अब ऐसे शिक्षकों को कमाण्ड सेण्टर पर लगाया जा रहा है।

फाइल-रघुवीर शर्मा

समय-7.05

22 अप्रैल 2021

chat bot
आपका साथी