कोविड के भयानक प्रकोप के बीच होगी एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की परीक्षा

- नैशनल मेडिकल काउंसिल के आदेश का दिया हवाला झाँसी : कोरोना के प्रकोप के बीच जहाँ तमाम परीक्षाएं र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 01:00 AM (IST)
कोविड के भयानक प्रकोप के बीच होगी एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की परीक्षा
कोविड के भयानक प्रकोप के बीच होगी एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की परीक्षा

- नैशनल मेडिकल काउंसिल के आदेश का दिया हवाला

झाँसी : कोरोना के प्रकोप के बीच जहाँ तमाम परीक्षाएं रद्द या स्थगित हो रही हैं, वहीं महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र ख़्ातरे के बीच रहकर परीक्षा देंगे। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय व मेडिकल कॉलिज प्रशासन ने परीक्षाएँ 22 अप्रैल से ही कराने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से छात्रों के बीच भय का माहौल है।

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज में अध्ययनरत एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 22 अप्रैल से प्रस्तावित थीं, पर इसी बीच झाँसी में कोरोना के मामले बहुत ते़जी से बढ़े। देश भर में यही स्थिति होने के कारण जेईई, नीट जैसी परीक्षाएं टाल दी गयी हैं तो 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गयी हैं। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने खुद अपनी परीक्षाओं को स्थगित किया है। झाँसी में 16 ह़जार से अधिक कोरोना मामले होने से लग रहा था कि एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं स्थगित होंगी, पर ऐसा हुआ नहीं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 22 अप्रैल से ही परीक्षा कराने का आदेश जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि नैशनल मेडिकल काउंसिल की ओर से मेडिकल कॉलिज प्रशासन को परीक्षा कराने के लिए कहा गया है, इसी के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। हालाँकि इस निर्णय से छात्रों में भय का माहौल बना हुआ है। जिस प्रकार संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है, छात्रों को डर है कि कहीं वे भी इसकी चपेट में न आ जाएं। बुन्देलखण्ड विवि के परीक्षा नियन्त्रक अजय कृष्ण यादव ने बताया कि परीक्षाएं 22 अप्रैल से ही होंगी। कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए परीक्षाएं सम्पन्न करायी जाएंगी।

फाइल : हिमांशु वर्मा

समय : 9.25 बजे

21 अप्रैल 2021

chat bot
आपका साथी