पवन ने व‌र्ल्ड रिकॉर्ड्स ऑफ ऐक्सिलेन्स में नाम दर्ज कराया

0 फाइन आर्ट पेण्टिंग में झाँसी का नाम किया रोशन झाँसी : मिशन कम्पाउण्ड में रहने वालीं 16 वर्षीय पव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 01:00 AM (IST)
पवन ने व‌र्ल्ड रिकॉर्ड्स ऑफ ऐक्सिलेन्स में नाम दर्ज कराया
पवन ने व‌र्ल्ड रिकॉर्ड्स ऑफ ऐक्सिलेन्स में नाम दर्ज कराया

0 फाइन आर्ट पेण्टिंग में झाँसी का नाम किया रोशन

झाँसी : मिशन कम्पाउण्ड में रहने वालीं 16 वर्षीय पवन वर्मा का बचपन का सपना था कि अपनी कला के माध्यम से अपने शहर का नाम ऊँचा करना है। इसकी शुरूआत हो चुकी है। पवन ने हाल ही में अपनी पेण्टिंग के माध्यम से स्वच्छ भारत, स्वच्छ गंगा मिशन को एक अद्भुत तरीके से पेश किया है, जिसके लिए इनका नाम व‌र्ल्ड रिकॉडर््स ऑफ ऐक्सिलेन्स बुक में दर्ज किया गया है। हालाँकि यह पहली बार नहीं है जब इन्होंने अपनी कला से झाँसी का नाम रोशन किया है, बल्कि इससे पहले भी ये अपनी मॉर्डन आर्ट के जरिये झाँसी रानी की रथ पर सवार पेण्टिंग बनाकर इण्टरनैशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम शामिल कर चुके हैं। इसके अलावा भी ये दर्जनों पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं, जिनके लिए इन्हें नगर के तत्कालीन ़िजलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। पवन इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और गुरू को देते हैं, इनका कहना है कि अभी तो शुरूआत हुई है अभी उड़ान बाकी है।

फाइल : संगीता रविन्द्र

समय : 5 बजे

दिनांक : 21 अप्रैल 2021

chat bot
आपका साथी