जागरण स्टडी मटीरियल : 17 अप्रैल 2021 के अंक के लिए

लोगो : आज का इतिहास ::: सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन व विष्णुकान्त शास्त्री की फोटो। 0 1946 को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:24 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:24 PM (IST)
जागरण स्टडी मटीरियल : 17 अप्रैल 2021 के अंक के लिए
जागरण स्टडी मटीरियल : 17 अप्रैल 2021 के अंक के लिए

लोगो : आज का इतिहास

:::

सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन व विष्णुकान्त शास्त्री की फोटो।

0 1946 को हुआ था भारत के समाज सुधारक वीएस श्रीनिवास शास्त्री का निधन।

0 1975 को चिरनिद्रा में लीन हो गये थे 'भारत रत्‍‌न' से सम्मानित भारत के पहले उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति रह चुके सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन।

0 2005 को हुआ था हिमाचल प्रदेश व उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रह चुके विष्णुकान्त शास्त्री का निधन।

0 हर साल आज के दिन (17 अप्रैल) को हम लोग 'विश्व हीमोफीलिया दिवस' के रूप में मनाते हैं।

:::

लोगो : जागरण जॉब अलर्ट

:::

0 कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल कॉलिज ऐण्ड अस्पताल, ़गा़िजयाबाद अपने यहाँ पूर्णकालिक सम्विदा विशेषज्ञ, वरिष्ठ निवासी के रिक्त पदों को भरने के लिए 20 अप्रैल 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

0 ़िजला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गोण्डा अपने यहाँ पूर्णकालिक व अंशकालिक शिक्षक सहित अन्य रिक्त पदों को भरने के लिए 20 अप्रैल 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

0 आर्थिक कार्य विभाग अपने यहाँ युवा पेशेवर, सलाहकार के रिक्त पदों को भरने के लिए 20 अप्रैल 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

0 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की अपने यहाँ वित्त अधिकारी, हिन्दी अधिकारी, सहायक खेल अधिकारी सहित अन्य रिक्त पदों को भरने के लिए 11 मई 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

:::

लोगो : करण्ट अफेयर्स

:::

0 अमेरिका के बाद दक्षिण अफ्रीका ने भी जॉनसन ऐण्ड जॉनसन की कोविड-19 के टीके के इस्तेमाल को रोकने का ़फैसला किया।

0 केन्द्रीय ़कानून मन्त्री रविशंकर प्रसाद ने ऑनलाइन शिकायत प्रबन्धन पोर्टल का शुभारम्भ किया।

0 टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने पुनीत दास को अध्यक्ष के रूप में नामित किया।

0 भारतीय स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में डल झील में शिकारा रैली का आयोजन किया गया।

0 अमेरिका ने भारत के साथ मिलकर हाइड्रोजन टास्क फोर्स शुरू करने की घोषणा की।

0 पंजाब ने पोषक तत्वों से भरपूर फल और सब़्िजयों की नई किस्में उगायी।

0 पाकिस्तान के बाबर आ़जम आइसीसी की ओडीआइ बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर रहे।

0 बांग्लादेश में लॉकडाउन लगा दिया गया है जिसके कारण वहाँ पर भारतीय वी़जा संचालन को निलम्बित कर दिया गया है।

0 सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर के विजय राघवन ने हाल ही में मानस ऐप लौंच किया।

chat bot
आपका साथी