आग के मुहाने पर महानगर के बाजार

फोटो : 14 बीकेएस 16 ::: झाँसी : अग्निशमन मुख्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि देती फायर ब्रिगेड। -

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 01:00 AM (IST)
आग के मुहाने पर महानगर के बाजार
आग के मुहाने पर महानगर के बाजार

फोटो : 14 बीकेएस 16

:::

झाँसी : अग्निशमन मुख्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि देती फायर ब्रिगेड। -जागरण

:::

फोटो : 14 बीकेएस 2

:::

झाँसी : बड़ा बा़जार में विद्युत पोल पर झूलते तारों के गुच्छे। -जागरण

:::

फोटो : 14 बीकेएस 3

:::

झाँसी : बड़ा बा़जार की घिरी सड़कें, सड़क तक आया दुकान का सामान। -जागरण

:::

फोटो : 14 बीकेएस 4

:::

झाँसी चूड़ी वाली गली में लगी महिलाओं की भीड़। -जागरण

:::

0 शहीद दिवस पर याद आये शहर के भीड़ भरे बा़जार

0 सँकरी गलियों में खुले हैं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, होटल व छोटी-बड़ी दुकानें

0 आग बुझाने के कोई इन्त़जाम नहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर नहीं पहुँच सकतीं

झाँसी : मुख्य अग्निशमन अधिकारी केके ओझा के निर्देश पर शहीद दिवस (14 अप्रैल) से अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू कर दिया गया है। अग्निशमन मुख्यालय में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी रामकेश शुक्ला की अध्यक्षता में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम लोगों को आग बुझाने व सावधानी बरतने के लिए जागरूक करने में जुट गयीं। निर्णय लिया गया कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद आग बुझाने का इन्त़जाम न करने वालों पर कार्यवाही की जायेगी।

महानगर में अधिकांश बा़जार सँकरी गलियों में खुले हैं, जहाँ बड़ी संख्या में ग्राहक आते हैं। यहाँ आग बुझाने के कोई संसाधन नहीं हैं। लापरवाही अथवा अन्य कारण से आग लग जाये तो फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ भी मौके पर नहीं पहुँच सकतीं। हालाँकि विभाग ने बाइक एवं छोटे वाहनों के माध्यम से आग बुझाने के इन्तजाम किये हैं, लेकिन जब ये गाड़ियाँ मौके पर पहुँचेंगी तब तक काफी नुकसान हो चुका होगा। जबकि आग लगने की घटनाओं में बड़ी गाड़ियों का पहुँचना बहुत आवश्यक होता है, क्योंकि बड़ी घटना में बिना प्रेशर के आग के बुझाने में दिक्कत आती है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स संचालकों एवं दुकानदारों ने बार-बार सुझाव मिलने के बाद भी आग बुझाने के उपकरण नहीं लगवाये। छत पर पानी की टंकियाँ नहीं रखी, जिसके चलते खतरे की आशंका बढ़ी हुई है।

यहाँ है अधिक खतरा

0 कोतवाली के सामने स्थित टकसाल बा़जार में इलेक्ट्रॉनिक्स की कई छोटी-बड़ी दुकानें व गोदाम बने हुये हैं।

0 सुभाषगंज में बड़ी मात्रा में दाल-दलहन व खाद्य तेल व अन्य सामानों की दुकानें खुली हैं।

0 बड़ा बा़जार की अधिकांश गलियों में कपड़े, साज-सज्जा एवं अन्य उपयोगी वस्तुओं की दुकानें खुली हैं।

0 मानिक चौक से सर्राफा के बीच द़र्जनों दुकानें एवं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हैं, जिनके तलघरों में गोदाम बने हुये हैं।

0 मेडिकल कॉलिज के पास दर्जनों की संख्या में प्राइवेट अस्पताल हैं, इनमें से कई में आग बुझाने के पर्याप्त मात्रा में संसाधन नहीं हैं।

- जीवनशाह तिराहा के पास कई शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हैं, यहाँ तलघर में भी दुकानें खुली हैं। इनकी छतों पर पानी की टंकी नहीं है तो दुकानों में आग बुझाने के सिलिण्डर नहीं लगे हैं।

- सीपरी बा़जार, सिविल लाइन, प्रेमनगर, बीकेडी रोड पर कई स्थानों पर बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर कोचिंग सेण्टर चल रहे हैं। प्रवेश व निकास द्वार अलग-अलग न होने के साथ ही आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं है।

फाइल : दिनेश परिहार

समय : 7:10

14 अप्रैल 2021

chat bot
आपका साथी