राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी लेवल-1 की कोचिंग के आवेदन शुरू

झाँसी : जेडीसीए के जनसम्पर्क अधिकारी प्रशान्त सिंह ने बताया कि उप्र क्रिकेट असोसिएशन (यूपीसीए) के का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 01:00 AM (IST)
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी लेवल-1 की कोचिंग के आवेदन शुरू
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी लेवल-1 की कोचिंग के आवेदन शुरू

झाँसी : जेडीसीए के जनसम्पर्क अधिकारी प्रशान्त सिंह ने बताया कि उप्र क्रिकेट असोसिएशन (यूपीसीए) के कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा की अधिसूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से सम्बद्ध झाँसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (जेडीसीए) के अध्यक्ष व सचिव को सूचित किया है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी द्वारा ऑन लाइन लेवल-1 क्रिकेट प्रशिक्षण कार्यक्रम फरवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू किया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 55 वर्ष के बीच रखी गई है। साथ ही प्रतिभागियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। इसके अलावा अभ्यर्थी ने क्रिकेट में ओ-लेवल प्रशिक्षण उत्तीर्ण किया हो, प्रदेश का पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेट खिलाड़ी हो, पर्याप्त अनुभव रखने वाले क्रिकेट प्रशिक्षक हों व जिसे हिन्दी-अंग्रेजी मौखिक एवं लिखित के साथ कम्प्यूटर का प्रारम्भिक ज्ञान हो, वही अभ्यर्थी इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी झाँसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (जेडीसीए) के अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा व सचिव से जेडीसीए कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

फोटो : 21 एसएचवाइ 19

कैप्शन : ़िजलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देने पहुँचे सपाई।

::::::::::

जौहर अली विवि अधिग्रहण पर रोक लगाई जाए : तनवीर आलम

झाँसी : शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम खान ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन ़िजलाधिकारी को सौंपा। डीएम कार्यालय पहुँचे महानगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार जिस तरह सपा नेता मोहम्मद आ़जम खान पर बदले की भावना से कार्यवाही कर रही है, उसे रोका जाए। इसके साथ ही सरकार ने जिस रामपुर की मोहम्मद जौहर अली यूनिवर्सिटि की ़जमीन को अधिगृहीत करने का आदेश दिया है, वह वापस लिया जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रतिपाल सिंह यादव, महानगर महासचिव अमित यादव, नौशाद, मो. ़जीशान, प्रेम वाल्मिकी, राहुल, सद्दाम, अमित कुशवाहा सहित अन्य मौजूद रहे।

फोटो : 22 जेएचएस 10

कैप्शन : चोरी के मोबाइल सहित जीआरपी की गिरफ्त में अभियुक्त।

:::::::::

मोबाइल चोर पकड़ा

झाँसी : जीआरपी द्वारा उपाधीक्षक रेलवे नईम खान मंसूरी के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना प्रभारी जीआरपी सुनील कुमार सिंह ने निरीक्षक देवेन्द्र कुमार वाजपेयी, उप निरीक्षक सन्दीप कुमार, सिपाही रमेश शुक्ला के साथ गश्त के दौरान सूरज सोलंकी नामक युवक को धर दबोचा, जिसके पास से पुलिस को 2 मोबाइल फोन बरामद हुए। अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

फोटो : 22 जेएचएस 17

कैप्शन : गणतन्त्र दिवस से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्टेशन पर यात्रियों के सामना की तलाशी ली गई। रेलवे पुलिस के जवानों ने स्टेशन परिसर में सभी जगह सर्च अभियान भी चलाया।

0 फोटो : 21 एसएचवाइ 15

कैप्शन : गणतन्त्र दिवस पर पुलिस के गौरव की होगी गर्जना। इसको लेकर पुलिस लाइन मैदान में तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। एक तरफ जहाँ महिला पुलिसकर्मी कदम से कदम मिलाकर परेड की तैयारी कर रही हैं तो दूसरी तरफ पीआवी 112 के जवान समारोह में जूडो-कराटे का प्रदर्शन करेंगे।

0 फोटो : 22 जेएचएस 11

अग्रवाल विमिन्स क्लब ने नया साल मनाया

झाँसी : अग्रवाल विमिन्स क्लब ने नया साल मनाया। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं नए सदस्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संध्या अग्रवाल, डॉ. निकिता अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, भारती अग्रवाल, रीना अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।

फाइल : वसीम शेख

समय : 10 : 15

22 जनवरी 2021

chat bot
आपका साथी