भुलाया नहीं जा सकता नेताजी का बलिदान

फोटो : 21 एसएचवाइ 4 कैप्शन : चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता के प्रतिभागी व अतिथि। :: झाँसी : स्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 01:00 AM (IST)
भुलाया नहीं जा सकता नेताजी का बलिदान
भुलाया नहीं जा सकता नेताजी का बलिदान

फोटो : 21 एसएचवाइ 4

कैप्शन : चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता के प्रतिभागी व अतिथि।

::

झाँसी : स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रदूत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती की पूर्व संध्या पर चित्र व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने नेताजी के आकर्षक चित्र उकेरे।

नेताजी सुभाष जयन्ती समारोह समिति के तत्वावधान में पत्रकार भवन में पूर्व पालिका अध्यक्ष स्व. रमेश कुमार शर्मा, स्व. बिहारी लाल वशिष्ठ की स्मृति में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ब्रजेन्द्र कुमार व्यास डमडम महाराज ने कहा कि देश की आजादी में महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। विशिष्ट अतिथि शहर कौंग्रेस अध्यक्ष अरविन्द वशिष्ठ ने कहा कि नेताजी ने विदेश में जाकर आजाद हिन्द फौज बनाई और अंग्रेजों के ख़्िाला़फ जंग लड़ी। वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली ने कहा कि नेताजी का व्यक्तित्व देशवासियों को राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा देता है। चित्रकला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में योगेश विश्वकर्मा प्रथम, प्रिया दीक्षित द्वितीय तथा मुस्कान साहू व अनुरुद्ध सिंह तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में प्रशान्त श्रीवास प्रथम, राघव गुप्ता द्वितीय, मोहित तृतीय रहे। निबन्ध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में स्वर्णिमा सोनी प्रथम, इशान्त द्वितीय, अंश सोनी तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में मुस्कान कुशवाहा प्रथम, वेदान्त श्रीवास्तव द्वितीय व अरवाज मंसूरी तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर जितेन्द्र प्रजापति, नवीन श्रीवास्तव, सुदर्शन शिवहरे, रवीश त्रिपाठी, श्याम किशोर विजयवर्गीय, कौशल सारस्वत, आदित्य नारायण दुबे आदि उपस्थित रहे। महामन्त्री मृत्युंजय नेपाली ने आभार व्यक्त किया।

0 बुन्देलखण्ड साहित्य संगीत कला संस्थान के तत्वावधान में पूर्व संध्या पर नेताजी की जयन्ती मनाई गई। रवीश त्रिपाठी की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई, जिसमें नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर सुभाष चौरसिया, किशन सेठ, चन्द्रप्रकाश जैन, अख्तर-उर-रहमान, रजत त्रिपाठी, संजीव वर्मा, अखिलेश सक्सेना आदि उपस्थित रहे। महामन्त्री अंकुर अग्रवाल ने संचालन किया।

मानवेन्द्र का स्वागत किया

झाँसी : भाजपा किसान मोर्चा के ़िजला मीडिया प्रभारी लाखन सिंह के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य कुँवर मानवेन्द्र सिंह का प्रथम नगर आगमन पर स्वागत किया गया। मेडिकल कॉलिज बाइपास पर ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं ने अगुवाई की। इस अवसर पर डॉ. मधुपाल सिंह, रणधीर सिंह, संजीव सिंह, वीरेन्द्र सिंह, शुभम सिंह, हर्ष प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

खुशीपुरा में आज नहीं आएगा पानी

झाँसी : जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता कुलदीप सिंह ने बताया कि खुशीपुरा पम्पिंग प्लाण्ट में तकनीकि खराबी आने के कारण 23 जनवरी को खुशीपुरा, कसाई मण्डी, नई बस्ती व सैंयर गेट क्षेत्र की जलापूर्ति बाधित रहेगी।

फीचर फोटो : 21 एसएचवाइ 13

:::

चौराहा है या कूड़े का ढेर

झाँसी : बड़ागाँव गेट बाहर मद्रासी कॉलनि का चौराहा कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है। यहाँ इतना कूड़ा एकत्र रहता है कि सड़क तक गुम हो जाती है। लोग मरे जानवर भी यहाँ फेंक देते हैं, जिससे बदबू का माहौल बना रहता है। आवारा जानवर कूड़े को यहाँ-वहाँ फैलाते रहते हैं।

फोटो :: 22 जेएचएस 9

कैप्शन : बच्चियों की माताओं को सम्मानित करते ़िजलाधिकारी।

:::

कन्या जन्म उत्सव मनाया

झाँसी : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ़िजला महिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलिज में नवजात बच्चियों का जन्म उत्सव मनाया गया। ़िजलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने 50 बच्चियों की माताओं को बधाई पत्र, उपहार एवं मिष्ठान आदि प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर ़िजला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. शाहिदा परवीन एवं मेडिकल कॉलिज में डॉ. एनएस सेंगर, डॉ. संजया शर्मा आदि उपस्थित रहे।

प्रणाम

नगर में आज

धर्म

रक्तदान महायज्ञ

गायत्री शक्ति पीठ आतियाँ तालाब पर रक्तदान महायज्ञ का आयोजन दोपहर 12 बजे से।

अन्य

पराक्रम दिवस

रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में नेताजी की जयन्ती पर पराक्रम दिवस का आयोजन शाम 4.30 बजे से।

0 महाराजाधिराज झाँसी राज्य श्रीमन्त गंगाधर राव स्मृति समारोह समिति, पं. दीनदयाल उपाध्याय विचार अभियान मंच व बड़ाबा़जार व्यापार मण्डल द्वारा नेताजी की जयन्ती पर गोष्ठी श्री रामलीला मंच बड़ाबा़जार में शाम 5 बजे।

शोक समाचार

झाँसी : मोहल्ला चौधरयाना निवासी हरीश गुप्ता की भाभी, विक्रम गुप्ता की माँ तथा स्व. प्रेमचन्द्र गुप्ता की पत्‍‌नी रीता गुप्ता का लगभग 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम संस्कार 23 जनवरी को प्रात: 9 बजे बड़ागाँव गेट बाहर स्थित मुक्तिधाम पर किया जाएगा।

श्रद्धांजलि

झाँसी : झाँसी बड़ामठ चाचर स्वर्णकार समिति की शोकसभा में डरु भौण्डेला निवासी कालीचरण जडिया के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

फाइल : राजेश शर्मा

22 जनवरी 2021

समय : 9.15 बजे

chat bot
आपका साथी