किसी ने कराया खिचड़ी भोज, किसी ने गरीबों को गर्म कपड़े बाँटे

झाँसी : सामाजिक संगठनों ने मकर संक्रान्ति पर्व जश्न के साथ मनाया। किसी ने खिचड़ी भोज कराया तो कोई गर्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 01:02 AM (IST)
किसी ने कराया खिचड़ी भोज, किसी ने गरीबों को गर्म कपड़े बाँटे
किसी ने कराया खिचड़ी भोज, किसी ने गरीबों को गर्म कपड़े बाँटे

झाँसी : सामाजिक संगठनों ने मकर संक्रान्ति पर्व जश्न के साथ मनाया। किसी ने खिचड़ी भोज कराया तो कोई गर्म कपड़े व भोजन सामग्री लेकर ़गरीब बस्तियों में पहुँचा।

सामाजिक संस्था 'उम्मीद रोशनी की' द्वारा आइटीआइ के पास ़गरीब बस्ती में 300 महिलाओं व बालिकाओं को सैनिटरी पैड वितरित किए। इसके अलावा बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े व चप्पल-जूते वितरित किए। इस अवसर पर डॉ. ऋतु जैन, निक्की कश्यप, नेहा सोनी, बीनू, सुष्मिता गुप्ता, नेहा वर्मा, विजय हयारण, सन्दीप कंचन, सुरेन्द्र, विक्रम राजवीर, रितेश पाठक, आविद, दीपक राय आदि उपस्थित रहे।

0 रायकवार समाज महासभा बुन्देलखण्ड द्वारा महाराज बाल मन्दिर इण्टर कॉलि़ज नन्दनपुरा में मकर संक्रान्ति पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बुजुर्गो का सम्मान किया गया। नवनियुक्त प्रभारियों को मनोनयन पत्र भी दिए गए। अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष सीताराम रायकवार ने की। इस अवसर पर एमएल रायकवार, सुरेश रायकवार, प्रताप रायकवार, जितेन्द्र कुमार, पर्वत राय, हेमराज रायकवार आदि उपस्थित रहे। मंजुला रायकवार ने आभार व्यक्त किया।

0 रोशनी रानी लक्ष्मीबाई समिति द्वारा सिद्धेश्वर मन्दिर में खिचड़ी भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर महानगर धर्माचार्य हरिओम पाठक, अनुपम गुप्ता, श्रद्धा श्रीवास्तव, शिल्पी शर्मा, अर्चना श्रीवास्तव, अनीता सिंह, संयोगिता गुप्ता, गीता, दीप्ति शर्मा, रजनी, शकुन्तला गुप्ता, उत्कर्ष आदि उपस्थित रहे।

0 आर्य समाज शहर के तत्वावधान में विशेष यज्ञ समारोह का आयोजन किया। आचार्य वीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि संक्रान्ति पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर प्राणिमात्र के लिए विशेष शक्ति प्रदान करता है। महामन्त्री मोहन नेपाली, सुदर्शन शिवहरे, ऊषा चौरसिया, मिथलेश झा, आदि उपस्थित रहे। मनमोहन मनु ने संचालन किया।

0 जेसीआइ झाँसी रॉयल्स के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल की अध्यक्षता, पूर्व सांसद चन्द्रपाल सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य, चन्द्रप्रकाश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में खिचड़ी भोज व कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तनवीर आलम, सीमा अग्रवाल, कविता माहेश्वरी, श्वेता माहेश्वरी, राजेन्द्र, सन्तोष, पूजा अग्रवाल, सुष्मिता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। नवीन माहेश्वरी ने आभार व्यक्त किया।

0 लायन्स क्लब द्वारा अभिषेक चतुर्वेदी के आतिथ्य में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोहिनी चतुर्वेदी, सुखविन्दर कौर चिब, सरिता गुप्ता, अमित गर्ग, नवीन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। राहुल खरे ने आभार व्यक्त किया।

0 युवा भारत की फाउण्डर अमनप्रीत कौर के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष भूमिका सिंह द्वारा ़गरीब बच्चों को खिचड़ी, लड्डू आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर नीशू जैन, संजय चड्ढा आदि उपस्थित रहे।

0 इलाहाबाद बैंक चौराहा स्थित हनुमान मन्दिर में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशाल ठाकुर, सोनू ठाकुर, अनिल प्रजापति, विनय ठाकुर, गोविन्दा ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

0 जेसीआइ झाँसी उड़ान द्वारा पुष्कर-अनीता त्रिपाठी के संयोजन में खिचड़ी भोज कराया। इस अवसर पर नरेश गोयल, नवीन अग्निहोत्री, कुलदीप चौकसे, केके तिवारी, अशोक ओमहरे, सागर अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, रेणुका चौहान, दीप्ति राठौर आदि उपस्थित रहे। एके सिंह ने आभार व्यक्त किया।

0 बुन्देलखण्ड युवा समृद्धि संस्थान मयंक श्रीवास्तव के संयोजन में, बुन्देलखण्ड साहित्य संगीत कला संस्थान द्वारा रवीश त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में, बड़ाबा़जार व्यापार मण्डल द्वारा अरुण द्विवेदी के संयोजन में, सर्राफा बा़जार स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर में कृष्णा महाराज द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।

फाइल : राजेश शर्मा

14 जनवरी 2021

समय : 9.15 बजे

chat bot
आपका साथी