9 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं विस्फोट काण्ड के आरोपी

पंचवटी में ब्लास्टिंग का मामला 0 विवादित ़जमीन के टीले को आरोपियों ने बारूद से उड़ा दिया था झाँसी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 08:36 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 08:36 PM (IST)
9 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं विस्फोट काण्ड के आरोपी
9 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं विस्फोट काण्ड के आरोपी

पंचवटी में ब्लास्टिंग का मामला

0 विवादित ़जमीन के टीले को आरोपियों ने बारूद से उड़ा दिया था

झाँसी : पंचवटी कॉलनि के पास दिन-दहाड़े एक विवादित ़जमीन के टीले को बारूद से ब्लास्ट करने वाले आरोपी 9 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इस मामले की रिपोर्ट खनिज विभाग ने दर्ज कराई थी, जिसमें 6 लोगों को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं, लेकिन रसूखदार मुख्य आरोपियों पर हाथ डालने से बच रही है।

6 जनवरी को पंचवटी कॉलिन स्थित एक विवादित ़जमीन के टीले को डायनामाइट से ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया था। ते़ज धमाके के साथ उड़े धूल के गुबार को देखकर यहाँ भगदड़ मच गयी थी। उधर, सूजे खाँ खिड़की निवासी एक व्यक्ति ने उक्त ़जमीन पर अपना दावा ठोक दिया। उसका कहना था कि उसके चचेरे भाइयों समेत 14 लोग उसके खातेदार हैं। विस्फोट की सूचना पर खनिज विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया था और विस्फोटक लगाकर इमारती पत्थर तोड़े जाने की बात कहते हुए खानिज निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह ने तहरीर देकर उन्नाव गेट, पंचवटी कॉलनि निवासी नत्थू कुशवाहा, टकसाल निवासी दिलीप पाण्डेय, इतवारी गंज निवासी अजय कुमार यादव, कैलाश रे़िजडेन्सी निवासी मनमोहन सिंह यादव, इतवारी गंज निवासी अविनाश उर्फ अड्डू, पार्क रोड लखनऊ निवासी रवीश के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों इतवारी गंज निवासी अजय कुमार यादव व कैलाश रे़िजडेन्सी निवासी मनमोहन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना को बीते हुए 9 दिन हो गए है, लेकिन अब तक कोतवाली पुलिस भी मुख्य आरोपी भू-माफिया समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस सम्बन्ध में कोतवाल देवेश कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

14 इरशाद-2

समय : 8.05 ब

chat bot
आपका साथी