जीआइसी में 3 दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का समापन

फोटो : 3 जेएचएस 10 ::: कैप्शन ::: झाँसी : राजकीय इण्टर कॉलिज में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 01:00 AM (IST)
जीआइसी में 3 दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का समापन
जीआइसी में 3 दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का समापन

फोटो : 3 जेएचएस 10

:::

कैप्शन

:::

झाँसी : राजकीय इण्टर कॉलिज में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शामिल डीआइओएस एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं। -जागरण

:::

0 शिक्षकों ने विभागीय संरचना, बुनियादी ढाँचा, कक्षा प्रबन्धन, शिक्षण पद्धतियों का लिया प्रशिक्षण

झाँसी : गुरुवार को राजकीय इण्टर कॉलिज में आयोजित 3 दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। यह शिविर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (प्रयागराज) से चयनोपरान्त जनपद झाँसी के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में ऑनलाइन पदस्थापना के पश्चात नव नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को दक्षता सम्वर्धन कर विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान किए जाने के लिए आयोजित किया गया था।

समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ़िजला विद्यालय निरीक्षक डॉ. कोमल सिंह यादव ने शिक्षक-शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए विभागीय संरचना, बुनियादी ढाँचा, कक्षा प्रबन्धन, शिक्षण पद्धतियाँ, शिक्षा में नवाचार, परिषदीय परीक्षा प्रणाली, खेल, स्काउट, एनसीसी, अवकाश सम्बन्धी, शिक्षण आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने नवीन शिक्षक-शिक्षिकाओं को राजकीय सेवा में कार्य प्रणाली के बारे में भी जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर में जनपद के विभिन्न प्रधानाचार्यो ने प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर राजकीय इण्टर कॉलिज के उप प्रधानाचार्य आलोक शाण्डिल्य, अनिल सिंह यादव, राजकीय बालिका इण्टर कॉलिज (बबीना) की प्रधानाचार्या सुष्मिता वर्मा, सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कॉलिज की प्रधानाचार्या मीरा शर्मा, उप प्रधानाचार्या रूपवती खोइया, राजकीय हाइस्कूल (वीरा) की प्रधानाचार्या ऊषा पठवार, राजकीय हाइस्कूल (खजराहा) के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र त्रिपाठी, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त (स्काउट /गाइड) झाँसी मण्डल पूनम सन्धू, अजय सिंह, कैलाश नारायण तिवारी आदि उपस्थित रहे।

फोटो 3 एसएचवाइ 2

:::

कैप्शन

:::

झाँसी : पुरातन छात्र सम्मेलन में विद्यार्थियों को सम्मानित करते दैनिक जागरण के निदेशक व अन्य अतिथि। -जागरण

:::

0 भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज में सम्पन्न हुआ पूर्व छात्र सम्मेलन

झाँसी : भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज में गुरुवार को पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश निरीक्षक आत्मानन्द मिश्र रहे। अध्यक्षता दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त ने की। विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबन्धक रामकेश विजय, उपाध्यक्ष पवन सरावगी, डॉ. उदयपाल सिंह, कुँजबिहारी गुप्ता एड., कल्पना सिंह एवं अर्चना अवस्थी, अखिलेश तिवारी एवं पूर्व छात्र प्रमुख चन्द्रभान राय रहे। प्रधानाचार्य अवध किशोर गुप्ता ने अतिथियों का परिचय कराया।

मुख्य अतिथि ने विद्या भारती द्वारा संचालित विद्या प्रबोधन परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वे विद्या भारती के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करा लें। अतिथियों ने परीक्षा में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण-पत्र भेंटकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे यशोवर्धन गुप्त ने कहा कि छात्र पुरातन नहीं होते, वे तो पहले से ही अधिक मॉर्डन हो गए हैं। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें आगे और प्रयास करके श्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करना है। इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद प्रमुख आचार्य राकेश बदवार, हरिशचन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे। मयूर गर्ग ने संचालन एवं विद्यालय प्रबन्धक रामकेश विजय ने आभार व्यक्त किया।

नरेन्द्र प्रताप सिंह

समय 7.30

दिनांक 3 दिसम्बर 2020

chat bot
आपका साथी