खुराफातियों पर ऩजर रखेगी कोतवाली की 'तीसरी आँख'

0 बा़जार व प्रमुख चौराहों पर लगाये जाएंगे सीसीटीवी कैमरे 0 यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पॉइण्ट नि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:11 AM (IST)
खुराफातियों पर ऩजर रखेगी कोतवाली की 'तीसरी आँख'
खुराफातियों पर ऩजर रखेगी कोतवाली की 'तीसरी आँख'

0 बा़जार व प्रमुख चौराहों पर लगाये जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

0 यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पॉइण्ट निर्धारित

झाँसी : कोतवाली से सम्बन्धित बा़जारों व प्रमुख जगहों पर अब सीसीटीवी कैमरों की ऩजर होगी। कैमरों का कण्ट्रोल रूम कोतवाली में होगा। दावा किया गया है कि इससे खुराफातियों पर त्वरित कार्यवाही की जा सकेगी। इसके साथ ही एक बार फिर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पॉइण्ट बनाये गए हैं।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जो कार्य योजना बनाई है, उसके मुताबिक शहर क्षेत्र में रहने वाले सम्भ्रान्त नागरिकों से पुलिस नियमित सम्पर्क में रहेगी। इसके साथ ही कोतवाली से सम्बद्ध पुलिस चौकी इंचार्ज को अपने-अपने क्षेत्र में खुराफातियों पर निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं। चेतावनी दी गई है कि यदि उनके क्षेत्र में कोई घटना घटी तो इसके लिए उनको जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

बड़ागाँव पुलिस चौकी : बासुदेव, चतुरयाना, बंगलाघाट, बड़गाँव गेट बाहर, पसरट, गणेश मड़िया, डरू भौण्ड़ेला, डड़ियापुरा, गुदरी, सूजे खाँ की खिड़की, हजरयाना, नझाई।

नई बस्ती पुलिस चौकी : मुकरयाना, अन्दर दतिया गेट, नरसिंह राव टोरिया, बाहर दतिया गेट, अली गोल खिड़की।

ओरछा गेट पुलिस चौकी : सैंयर गेट अन्दर, सैंयर गेट बाहर, तिलयानी बजरिया, लक्ष्मी गेट, छनियापुरा, सागर गेट।

उनाव गेट पुलिस चौकी : पन्ना लाल, उनाव गेट, राई का ताजिया, सरायं, पुरानी नझाई, दरीगरान, इतवारी गंज, बिसात खाना, मेवातीपुरा, भैरों खिड़की, भाण्डेरी गेट, गोपाल नीखरा।

खण्डेराव पुलिस चौकी : गन्दीगर का टपरा, लक्ष्मण गंज, बाहर खण्डेराव गेट, हींगन कटरा, पुरानी पसरट, गणेश बा़जार, टकसाल, झारखड़िया, नझाई बा़जार, पचकुइयाँ।

मिनर्वा पुलिस चौकी : मािनक चौक, जुगयाना, पुराना बस स्टैण्ड, खत्रयाना, चौधरयाना, झरना गेट, वैद्यराज, गुसाईपुरा, अन्दर सैंयर गेट, रानी महल, परवारन कुष्टयाना मोहल्ला।

8 जुआरी गिरफ्तार

झाँसी : ओरछा गेट पुलिस चौकी इंचार्ज सरोत्तम सिंह ने बीती शाम पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर बाहर सैंयर गेट स्थित मन्दिर के पास जुआ खेल रहे 8 लोगों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों ने अपना नाम सैंयर गेट बाहर निवासी प्रेम अहिरवार, नरेन्द्र अहिरवार, शीतल, राकेश अहिरवार, ओमप्रकाश, अभिषेक अहिरवार, अर्जुन अहिरवार, राहुल अहिरवार बताये।

विद्यालय के ताले तोड़कर सामान चोरी

झाँसी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. को प्रार्थना पत्र देकर बबीना ब्लॉक के रामगढ़ कम्पो़िजट विद्यालय के प्रधान अध्यापक ने बताया कि विद्यालय के कमरों के ताला तोड़ चोर बिजली फिटिंग, नये वाद्य यन्त्र व अन्य सामान चोरी कर ले गए। एसएसपी ने थानाध्यक्ष को कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

फाइल : दिनेश परिहार

समय : 6:50

20 अक्टूबर 2020

chat bot
आपका साथी