फेक न्यू़ज से सावधान करेंगे विशेषज्ञ

झाँसी : क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा 'कोरोना काल में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:18 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:10 AM (IST)
फेक न्यू़ज से सावधान करेंगे विशेषज्ञ
फेक न्यू़ज से सावधान करेंगे विशेषज्ञ

झाँसी : क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा 'कोरोना काल में फेक न्यू़ज-समस्या व समाधान' विषय पर वेबिनार का आयोजन शुक्रवार (25 सितम्बर) को गूगल मीट पर सुबह 10.30 बजे से किया जाएगा। वेबिनार में विशेषज्ञ के तौर पर उपस्थित दैनिक जागरण झाँसी के सम्पादक सुरेन्द्र सिंह, लाइव हिन्दुस्तान के सम्पादक प्रभाष झा, नवभारत टाइम्स नई दिल्ली के डिप्टी एडिटर प्रशान्त जैन, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के असोसिएट प्रोफेसर डॉ. सीपी पैन्यूली व डॉ. कौशल त्रिपाठी फेक न्यू़ज से सावधान करेंगे। ये बताएंगे कि कैसे फेक न्यू़ज आम लोगों को प्रभावित कर रही है। इससे बचने के उपायों की भी विस्तार से जानकारी देंगे। वेबिनार की अध्यक्षता अपर महानिदेशक पीआइबी, आरओबी दूरदर्शन लखनऊ आरपी सरोज करेंगे। संयोजन संयुक्त निदेशक आरओबी लखनऊ सुनील कुमार शुक्ला व संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के. विवेकानन्द राजेश द्वारा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी