डीएम रायबरेली का स्थानान्तरण कराने की माँग

- प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ ने मण्डलायुक्त को सौंपा ज्ञापन झाँसी : प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:05 AM (IST)
डीएम रायबरेली का स्थानान्तरण कराने की माँग
डीएम रायबरेली का स्थानान्तरण कराने की माँग

- प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ ने मण्डलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

झाँसी : प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ के जनपद अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र खत्री व सचिव डॉ. सुशील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चिकित्सकों ने प्रदेश के मुख्यमन्त्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा को सौंपकर रायबरेली के डीएम का स्थानान्तरण कराने की माँग की। ज्ञापन में कहा गया कि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के स्तर से भविष्य में किसी भी प्रकार का अशोभनीय व्यवहार चिकित्सक के साथ न किया जाए। इस मौके पर डॉ. अतुल गुप्ता, डॉ. गोकुल प्रसाद, डॉ. राजेश चतुर्वेदी, डॉ. डीके राय, डॉ. लक्ष्मी राजपूत आदि उपस्थित रहे।

आबकारी टीम ने अवैध शराब पकड़ी

झाँसी : ़िजला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार गोयल व सहायक आबकारी आयुक्त एसएसएफ के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 शिशुपाल सिंह व अमित कुमार ने आबकारी टीम व पुलिस बल के साथ सीपरी थाना क्षेत्र के मथनपुरा व भोजला मण्डी में दबिश दी। इस दौरान 42 लिटर अवैध शराब पकड़ी तथा 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थाना सीपरी बा़जार में अभियोजन दर्ज करा दिया गया।

केशवेन्द्र बने विशेष लोक अभियोजक

झाँसी : शासन द्वारा अधिवक्ता केशवेन्द्र प्रताप सिंह परिहार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अन्तर्गत मामलों में राज्य सरकार की ओर से पैरवी के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है। इस आशय का पत्र विशेष सचिव राकेश कुमार शुक्ला द्वारा ़िजलाधिकारी को प्रेषित किया गया।

बीमारी से अधेड़ की मौत

झाँसी : कोतवाली क्षेत्र के बाहर दतिया गेट पठौरिया निवासी सुन्दर लाल वर्मा (54) की बीमारी के चलते मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के हत्थे चढ़े चोर, 2 मोबाइल फोन बरामद

झाँसी : कोतवाली पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 2 मोबाइल फोन बरामद हुए। नई बस्ती चौकी प्रभारी जयगोविन्द ने बताया कि गुलाम गौस खाँ पार्क के गेट नम्बर 4 के पास से मु़करयाना निवासी नियाज खाँ व 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। इनके बाद से चोरी के 2 मोबाइल फोन बरामद हुए।

दहेज की खातिर विवाहिता का उत्पीड़न

झाँसी : दहेज की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता की पिटायी कर दी। चन्द्र विहार कॉलनि निवासी मोहिनी ने नवाबाद पुलिस को बताया कि उसकी शादी पिछले दिनों सौरभ के साथ हुयी थी। ससुराल वाले दहेज की ओर से सन्तुष्ट नहीं हुए और उसको प्रताड़ित करने लगे। आरोपियों ने मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गयी। पुलिस ने चन्द्र विहार कॉलनि निवासी सौरभ व 3 अन्य लोगों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया।

बैटरी चोरी

झाँसी : शिवाजी नगर निवासी राजा यादव ने नवाबाद पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उसके घर के दरवा़जे के सामने ट्रैक्टर रखा था। चोर बैटरी ले गए। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया।

फाइल : राकेश यादव

समय : 9 बजे

दिनांक : 19 सितम्बर 2020

chat bot
आपका साथी