बिजौली में झोंपड़पट्टी पर चला बुलडो़जर

लोगो : जागरण प्लैटफॉर्म ::: फोटो : 13 जेएचएस 28 ::: कैप्शन ::: झाँसी : औद्योगिक क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:07 AM (IST)
बिजौली में झोंपड़पट्टी पर चला बुलडो़जर
बिजौली में झोंपड़पट्टी पर चला बुलडो़जर

लोगो : जागरण प्लैटफॉर्म

:::

फोटो : 13 जेएचएस 28

:::

कैप्शन

:::

झाँसी : औद्योगिक क्षेत्र बिजौली में अतिक्रमण हटाता बुलडो़जर।

:::

0 22 जुलाई को मण्डलायुक्त के निरीक्षण में उद्यमियों ने उठाई थी समस्या

0 नोटिस देकर झोंपड़पट्टी को करा दिया था खाली

झाँसी : औद्योगिक क्षेत्र बिजौली को समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए दैनिक जागरण द्वारा चलाई गई मुहिम रंग लाने लगी है। उद्यमियों की शिकायत के बाद आज नगर निगम की टीम ने बिजौली में अतिक्रमण कर बनाई गई झोंपड़पट्टी पर बुलडो़जर चला दिया। इससे पहले नोटिस देकर झोंपड़पट्टी को खाली करा दिया गया था। यह कार्यवाही मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा के निर्देश पर की गई।

बुन्देलखण्ड के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए दैनिक जागरण द्वारा 'जागरण प्लैटफॉर्म' की शुरूआत की। इस प्लैटफॉर्म पर उद्यमियों व अधिकारियों को आमने-सामने बिठाकर समस्याओं के निराकरण पर मन्थन किया गया। 'जागरण प्लैटफॉर्म' पर उठाई गई उद्यमियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए मण्डलायुक्त ने 22 जुलाई को औद्योगिक क्षेत्र बिजौली का निरीक्षण किया। बिजौली में प्रवेश करते मण्डलायुक्त का सामना गढ्डों से भरी सड़क से हुआ। उद्यमियों ने बताया कि सालों पहले यहाँ नाले-नालियों का निर्माण किया गया था, जिनका अस्तित्व अब लगभग समाप्त हो गया है, जिससे बारिश होते ही जलभराव हो जाता है। सड़कों पर झाड़ू कभी नहीं लगाई जाती है। मण्डलायुक्त ने उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव को पुराने मानचित्र के अनुसार सर्वे कराते हुए ड्रेनेज सिस्टम के साथ ही अन्य बुनियादी सुविधाओं का ऐस्टिमेट बनाने को कहा। थोड़ा-सा आगे जाते ही कॉर्नर पर झुग्गी-झोंपड़ी देख मण्डलायुक्त रुक गए। उद्यमियों ने बताया कि अवैध तरीके से बनीं झुग्गियों के कारण ही यहाँ अपराध हो रहे हैं। रात को बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है और चोर सक्रिय हो जाते हैं। मण्डलायुक्त ने यूपीएसआइडीसी के क्षेत्रीय प्रबन्धक गिरीश शाक्य के साथ ही झुग्गियों में कटिया डालकर बिजली जलाने पर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत की जमकर फटकार लगाई। उन्होंने तत्काल ़जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने कहा कि किसी विभाग ने अपनी ़िजम्मेदारी नहीं समझी, इसलिए औद्योगिक क्षेत्र का बुरा हाल है। मण्डलायुक्त ने कुछ तत्काल सुधार का वादा किया, जबकि बड़ी समस्याओं के लिए शासन से वार्ता करने का आश्वासन दिया। इसके बाद यूपीएसआइडीसी ने बिजौली में अतिक्रमण कर बनाई गई 3 दर्जन झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले लोगों को नोटिस देकर 13 अगस्त तक का अल्टिमेटम दे दिया। गुरुवार को नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ बिजौली पहुँची और लगभग 35 झुग्गियों को धराशायी कर दिया। हालाँकि इससे पहले ही झुग्गियाँ खाली कर दी गई थीं।

फाइल : राजेश शर्मा

13 अगस्त 2020

समय : 9.45 बजे

chat bot
आपका साथी