प्राशी बनीं रसोई की रानी

फोटो : 13 एसएचवाइ 8 ::: कैप्शन ::: झाँसी : निर्णायक को स्मृतिचिह्न देते आयोजक मण्डल के सदस्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:07 AM (IST)
प्राशी बनीं रसोई की रानी
प्राशी बनीं रसोई की रानी

फोटो : 13 एसएचवाइ 8

:::

कैप्शन

:::

झाँसी : निर्णायक को स्मृतिचिह्न देते आयोजक मण्डल के सदस्य। -जागरण

:::

0 निधि व लक्ष्मी ने भी परोसे स्वादिष्ट व्यंजन

0 किचिन क्वीन प्रतियोगिता में ऑनलाइन शामिल हुई 47 महिलाएं

झाँसी : दैनिक जागरण की 78वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे जागरणोत्सव में आज 'रसोई की रानी' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 47 महिलाओं ने प्रतियोगिता में ऑनलाइन प्रतिभाग कर स्वादिष्ट और आकर्षक व्यंजन परोसे। प्राशी अग्रवाल द्वारा परोसे गए मलाई घेवर की रेसिपि निर्णायकों को भा गई और वह रसोई की रानी चुनी गई।

दैनिक जागरण की 78वीं वर्षगाँठ पर प्रबन्ध निदेशक राजेन्द्र गुप्त के संरक्षण में 'जागरणोत्सव-2020' का आयोजन किया जा रहा है। सामाजिक संगठन 'प्रयास : सभी के लिए' के तत्वावधान में आयोजित 3 दिवसीय उत्सव में आज दूसरे दिन 'रसोई की रानी' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऑनलाइन प्रतियोगिता में 47 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। उन्होंने स्वादिष्ट व्यंजन बनाए और आकर्षक ढंग से परोसकर 2 मिनट का वीडियो अपलोड किया। मुख्य निर्णायक पूर्व किचिन क्वीन सपना अग्रवाल के साथ संगठन की टीम ने एक-एक वीडियो को देखा तथा रेसिपि के साथ परोसने के तरीके आकलन किया। निर्णायकों को प्राशी अग्रवाल द्वारा परोसा गया मलाई घेवर की रेसिपि पसन्द आई, जबकि स्वीट रिंग बनाकर निधि अग्रवाल द्वितीय व हेण्डमेड सिवई परोसकर लक्ष्मी गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं। राशि पुनीत गुप्ता व पूर्णिमा बंसल को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता केन्द्रीय संयोजक मनमोहन गेढ़ा के नेतृत्व में हुई, जबकि संयोजन सुजीत अग्रवाल ने किया। समन्वयक रामकुमार लोइया ने आभार व्यक्त किया।

इन्होंने किया प्रतिभागी

राज मलिक, अनु गुप्ता, अंकिता आडवाणी, स्वप्निल मोदी, सपना अग्रवाल, चंचल साहू, आभा श्रीवास्तव, मधु पासी, दीपिका सक्सेना, अजरा नसीम, मेघा खुराना, ज्योति गुप्ता, श्रेया अग्रवाल, सुनीता गुप्ता, मानसी सिंह कुशवाहा, मोनिका गुप्ता, दीपिका सक्सेना, रुचि साहू, संगीता कुशवाहा, भारती अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, अनुकृति जैन, प्राशी अग्रवाल, नेहा गुप्ता, डॉ. सीमा अग्रवाल, करुणा राय, शिल्पी अग्रवाल, प्रीति मेहरोत्रा, सोनिया गुप्ता, मधुलिका श्रीवास्तव, अंजलि गुप्ता, निधि अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, पूर्णिमा बंसल, रेखा अग्रवाल, गुरप्रीत कौर, ज्योति अरोरा, मधुर सोनी, नीलम साहू, अरुशिखा बनर्जी, मधुलिका अग्रवाल, देवोश्री देव, अंजुलता गुप्ता, एकता ख्यानी।

बीच में बॉक्स

:::

स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को सुपर सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए देशभक्ति के साथ गैर फिल्मी गीतों का 2 मिनट का वीडियो वॉट्सऐप (7860818163) पर अपराह्न 2 बजे तक अपलोड किया जा सकता है। प्रतियोगिता में 13 से 20 वर्ष की आयु वर्ग के लोग ही प्रतिभाग कर सकते हैं।

फाइल : राजेश शर्मा

13 अगस्त 2020

समय : 9.30 बजे

chat bot
आपका साथी