160 किमी प्रति घण्टे की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेन

0 दिल्ली-मुम्बई व नई दिल्ली-हावड़ा लाइन पर बढ़ाई जाएगी स्पीड झाँसी : मंगलवार को वीडियो कॉन्फरेन्स क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 09:17 PM (IST)
160 किमी प्रति घण्टे की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेन
160 किमी प्रति घण्टे की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेन

0 दिल्ली-मुम्बई व नई दिल्ली-हावड़ा लाइन पर बढ़ाई जाएगी स्पीड

झाँसी : मंगलवार को वीडियो कॉन्फरेन्स के माध्यम से उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव चौधरी ने मण्डल के अधिकारियों के साथ नई दिल्ली-हावड़ा व नई दिल्ली-मुम्बई के बीच 160 किलोमीटर की ऱफ्तार से ट्रेन का संचालन करने को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि न्यूनतम यात्री ट्रेन संचालन की इस अवधि का उपयोग गति बढ़ाने, आवश्यक कार्यो कि लिए किया जाना चाहिए।

उत्तर-मध्य रेलवे के महप्रबन्धक ने सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों और मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज, झाँसी व आगरा के साथ वीडियो कॉन्फरेन्स के माध्यम से संरक्षा, माल लदान के नये अवसरों, रक्षा की स्थिति, दिल्ली-मुम्बई और दिल्ली-हावड़ा मार्ग कि गति 160 प्रति घण्टा तक बढ़ाने के लिये आवश्यक कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लेवल क्रॉसिंग पर ट्रेन और सड़क उपयोगकर्ताओं की संरक्षा रेलवे के लिए प्राथमिकता पर रही है। उन्होंने गेटों पर बेहतर रोशनी की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

फाइल : वसीम शेख

4 अगस्त 2020

समय : 9:00 बजे

chat bot
आपका साथी