नगर निगम ने अभियान चलाकर ़कब़्जामुक्त करायी ़जमीन

झाँसी : कई स्थानों पर नगर निगम के अधिकारियों ने अभियान चलाकर ़जमीन को ़कब़्जामुक्त कराया। नगर निग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:03 AM (IST)
नगर निगम ने अभियान चलाकर ़कब़्जामुक्त करायी ़जमीन
नगर निगम ने अभियान चलाकर ़कब़्जामुक्त करायी ़जमीन

झाँसी : कई स्थानों पर नगर निगम के अधिकारियों ने अभियान चलाकर ़जमीन को ़कब़्जामुक्त कराया।

नगर निगम द्वारा सबसे पहले मौजा झाँसी खास में गाटा संख्या 195 में एक अवैध स्थाई अवैध निर्माण को तोड़ा गया। इसके बाद आइटीआइ में खाती बाबा मन्दिर के बगल से स्थित विभाग की जमीन पर अवैध ़कब़्जा कर वहाँ निर्माण कराने का प्रयास कराया जा रहा था। वहाँ से टीम ने 2 ह़जार ईटें जब्त कर लीं। वहीं, मौजा मैरी में एक जगह नगर निगम की भूमि की नापजोख कर चिह्नित की गई। ़जमीन की माप करने पर नगर निगम की भूमि की जद में बनायी गयी दीवार को तोड़ दिया गया तथा निर्माण विभाग को ़जमीन सुरक्षित रखने के लिये वहाँ पिलर गाड़ने के निर्देश दिए।

फाइल - पंकज कश्यप

दिनाँक - 7 जुलाई 2020

समय - 9:30

chat bot
आपका साथी