करण्ट लगने से महिला समेत 3 की मौत

झाँसी : बड़ागाँव के ग्राम छोटी बचावली निवासी नन्दराम कुशवाहा (45) पुत्र स्व. गोविन्द दास खेती करता था

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:03 AM (IST)
करण्ट लगने से महिला समेत 3 की मौत
करण्ट लगने से महिला समेत 3 की मौत

झाँसी : बड़ागाँव के ग्राम छोटी बचावली निवासी नन्दराम कुशवाहा (45) पुत्र स्व. गोविन्द दास खेती करता था। बीती शाम वह खेत से घर ओर आ रहा था। रास्ते में उसने थकावट महसूस की, वह पेड़ के समीप बैठ गया और बीड़ी पीने लगा। समीप ही बिजली के पोल का सेफ्टि वायर था, जिससे उसने सहारा ले लिया। वायर से उसे करण्ट लग गया, उसकी हालत बिगड़ गयी। उसे मेडिकल कॉलिज लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

- बबीना के खजराहा खुर्द निवासी विजयराम साहू पुत्र रामसेवक सब्जी का कारोबार करता है। उसने खेत में भी बड़ी मात्रा में सब्जियाँ लगा रखी हैं। मंगलवार की सुबह उसने खेत में पानी देने के लिए मोटर स्टार्ट की। अचानक उसे करण्ट लग गया। परिवार के लोग उसे मेडिकल कॉलिज ले आये, जहाँ उसकी मौत हो गयी।

- उरई के शान्ति नगर निवासी सम्पत देवी पत्‍‌नी स्व. राम अवतार बीते दिवस घर पर साफ-सफाई कर रही थीं। बगल में लगे कूलर से उसे करण्ट लग गया, इससे उनकी मौत हो गयी।

आग से झुलसी युवती की मौत

झाँसी : एरच के ग्राम गोरा निवासी रंजना पत्‍‌नी फूल सिंह रविवार को खाना बना रही थीं। अचानक उनके कपड़ों में आग लग गयी, इससे वह गम्भीर रूप से झुलस गयीं। उन्हें मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया, जहाँ मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

राज्यसभा सांसद समेत 2 दर्जन के विरुद्ध मु़कदमा

0 एसएसपी ऑफिस में नारेबाजी करने एवं फिजिकल डिस्टेन्सिंग का उल्लघंन करने पर हुई कार्यवाही

0 दुकान में भीड़ जुटाने पर 4 दुकानों के विरुद्ध मु़कदमा

झाँसी : एसएसपी ऑफिस में बड़ी संख्या में पहुँचकर नारे लगाने और फिजिकल डिस्टेन्सिंग का पालन न करने पर राज्यसभा सांसद, पूर्व विधायक समेत 2 दर्जन लोगों के विरुद्ध थाना नवाबाद में मु़कदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही दुकान में भीड़ जुटाने पर 4 दुकानदारों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया गया है।

नवाबाद के उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने तहरीर देकर बताया कि कोरोना महामारी के चलते जनपद में धारा 144 लागू है। इसके बावजूद अनुमति लिए बिना राज्यसभा सांसद चन्द्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव, सपा ़िजलाध्यक्ष महेश कश्यप ने 20-25 लोगों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर माँगों को लेकर नारेबाजी की। शारीरिक दूरी का पालन करने का उल्लघंन किया।

- नवाबाद के उपनिरीक्षक शोभित कटियान ने किसान बा़जार की ओर जाने वाले रास्ते पर दूध की दुकान पर भीड़ जुटाने पर दुकान संचालक मनोज यादव के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज करा दिया है। अम्बेडकर नगर तिराहा पर कण्टेण्मेण्ट क्षेत्र में बिना मास्क के घुसने पर मु़कदमा दर्ज कराया। उपनिरीक्षक शिवजीत सिंह ने मोबाइल की दुकान में भीड़ एकत्र करने व मास्क न लगाने पर महेन्द्र कुमार निवासी सेल्स टैक्स ऑफिस के पास के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कराया। फ्रिज रिपेयरिंग सेण्टर भीड़ जुटाने पर दुकान संचालक सुजीत कुशवाहा के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया है।

अवैध पार्किंग करने पर 350 गाड़ियों का चालान

झाँसी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. प्रदीप कुमार के निर्देश पर अवैध पार्किंग में वाहन खड़े करने के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। यातायात व थाना पुलिस नगर निगम की क्रेन के माध्यम से सड़क किनारे खड़ी कारों को ़कब़्जे में ले लेती है। वाहन चालक से जुर्माना के रूप में 500 रुपये वसूल करती है। पुलिस ने डेढ़ में 350 चार-पहिया वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की।

फाइल : दिनेश परिहार

समय : 9:20

7 जुलाई 2020

chat bot
आपका साथी