2 साल का बच्चा कोरोना पॉ़िजटिव

- कैलाश रे़िजडेन्सी के सेवानिवृत्त शिक्षक के परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी झाँसी : कोरोना वायरस द

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:11 AM (IST)
2 साल का बच्चा कोरोना पॉ़िजटिव
2 साल का बच्चा कोरोना पॉ़िजटिव

- कैलाश रे़िजडेन्सी के सेवानिवृत्त शिक्षक के परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी

झाँसी : कोरोना वायरस द्वारा लोगों को अपनी चपेट में लेने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पन्नालाल में 2 वर्षीय बच्चा कोरोना संक्रमित निकला आया। उसे मेडिकल कॉलिज में भर्ती करा दिया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उक्त क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गयी। 6 जून को टीम द्वारा उक्त क्षेत्र में घर-घर सर्वे कराया जाएगा और लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

़िजला प्रशासन द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कोविड लैब में 69 सैम्पल की जाँच की गयी। इसमें एक केस पॉ़िजटिव आया, शेष की रिपोर्ट निगेटिव आयी। कोरोना वायरस से अब तक 6 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कुल पॉ़िजटिव केस 47 हैं, इनमें से 36 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ गयी, जबकि 28 मरी़ज ठीक हो गए और इनकी मेडिकल कॉलिज से छुट्टी कर दी गयी। अब जनपद में ऐक्टिव पॉ़िजटिव केस 5 है। कैलाश रेजिडेन्सी में गत दिवस सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मृतक की बेटी, दामाद समेत 16 लोगों का सैम्पल मेडिकल कॉलिज स्थित कोविड लैब भेज दिया था। आज इनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गयी। कैलाश रे़िजडेन्सी में रहने वाले सेवानिवृत शिक्षक की गत दिवस मेडिकल कॉलिज के कोविड वॉर्ड में मृत्यु हो गयी थी। इसके बाद ़िजला प्रशासन द्वारा कैलाश रे़िजडेन्सी क्षेत्र को हॉट स्पॉट क्षेत्र घोषित करते हुए सील कर दिया था।

2 एडीजीसी नियुक्त

झाँसी : ़िजला मैजिस्ट्रेट के आदेश पर ़िजला एवं सत्र न्यायाधीश व अन्य सम्बन्धित फौजदारी न्यायालयों में अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी के लिए चन्द्र विहार कॉलनि निवासी केशवन्द्र प्रताप सिंह परिहार एड.,ग्राम पठाकरका तहसील मऊरानीपुर निवासी सुनील कुमार लिटौरिया एड. को अस्थाई रूप से सहायक ़िजला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) नियुक्त किया गया।

किशोरी पर चाकू से हमला करने वाले को पकड़ा

झाँसी : कोतवाली क्षेत्र के शान्ति भवन ओरछा गेट में गत दिनों चाकू से किशोरी पर हमला करने के मामले में युवक के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया। शान्ति भवन के पास रहने वाले कमलेश साहू ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि गत दिनों आरोपी ने नशे की हालत में उसकी छत पर आकर 17 वर्षीय पुत्री पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने शान्ति भवन के पास रहने वाले विनोद कुमार वर्मा के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

युवक की मौत

झाँसी : ़िजला शिवपुरी (मप्र) के न्यू कॉलनि करैरा निवासी जसवन्त (35) की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे निकट के अस्पताल ले गए, जहाँ से डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलिज ले जाने की सलाह दी। यहाँ पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवती झुलसी

झाँसी : सीपरी बा़जार थाना क्षेत्र के गोविन्द पुरी कॉलनि निवासी नीलेश की पत्नी आरती (25) खाना बनाते समय झुलस कर आहत हो गयी। उसे मेडिकल कॉलिज में भर्ती करा दिया गया।

फाइल : राकेश यादव

समय : 9 बजे

5 जून 202

chat bot
आपका साथी