़िजन्दा लेकर गयी, लाश लेकर लौट आयी ट्रेन

0 झाँसी से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन से बस्ती के लिए रवाना हुआ था 0 ट्रेन का रेक लौटा तो शौचालय में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:36 AM (IST)
़िजन्दा लेकर गयी, लाश लेकर लौट आयी ट्रेन
़िजन्दा लेकर गयी, लाश लेकर लौट आयी ट्रेन

0 झाँसी से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन से बस्ती के लिए रवाना हुआ था

0 ट्रेन का रेक लौटा तो शौचालय में स़फाई के दौरान मिल गया शव

0 घण्टों शव ट्रेन में ही रहा और किसी को पता नहीं चला

झाँसी : तमाम कठिनाइयाँ झेलकर भी श्रमिक के घर पहुँचने के अरमान ट्रेन की बोगी में ही लाश बन गए। घर की 'चौखट' तक पहुँची ट्रेन जिस श्रमिक को ़िजन्दा लेकर गयी थी, उसे लाश के रूप में झाँसी लौटा भी लायी। यार्ड में स़फाई के दौरान श्रमिक का शव मिला तो हड़कम्प-सा मच गया। सूचना पर पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के शरीर से सैम्पल लेकर कोरोना जाँच के लिए भेजा तो जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया।

झाँसी से गोरखपुर रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन का रेक बीते दिवस झाँसी वापस लौटा तो उसे यार्ड में खड़ा कर दिया गया। इस रेक को फिर गोरखपुर भेजना था, इसलिए रेक की स़फाई करायी गयी। स़फाई के दौरान कोच (एसबी 068236) के शौचालय में एक शव मिलने से हड़कम्प मच गया। कोरोना के भय के चलते किसी ने शव को हाथ नहीं लगाया। सूचना पर पहुँची जीआरपी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुला लिया, जिसने कोरोना टेस्ट के लिए मृतक का सैम्पल लिया। मृतक की तलाशी के दौरान उसके पास आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान जनपद बस्ती के अलुआगौर निवासी मोहन शर्मा (45) के रूप में हुई। उसके पास से 28 ह़जार रुपए व झाँसी से गोरखपुर का रेल टिकिट भी मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। जीआरपी के अनुसार मृतक का टिकिट पुरानी तिथि का था। यानी, वह झाँसी से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में गया, पर वहाँ पहुँचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी, इस कारण वह वहाँ उतर नहीं पाया। ट्रेन का रेक वापस लौटा तो उसका शव भी उसी में झाँसी आ गया। मोहन की मौत का कारण पता नहीं चल सका है। उसकी मौत कब और कहाँ हुई, इस बारे में भी कोई सूचना रेलवे पुलिस के पास नहीं है।

chat bot
आपका साथी