स्टेशन पर खोले गए फूड स्टॉल

फोटो ::: - प्लैटफॉर्म पर खाद्य सामग्री ख़्ारीदने के बाद कोच में ही खाने के निर्देश - 1 जून से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 01:03 AM (IST)
स्टेशन पर खोले गए फूड स्टॉल
स्टेशन पर खोले गए फूड स्टॉल

फोटो

:::

- प्लैटफॉर्म पर खाद्य सामग्री ख़्ारीदने के बाद कोच में ही खाने के निर्देश

- 1 जून से गु़जरने वालीं स्पेशल यात्री ट्रेन को लेकर रेलवे ने कसी कमर

झाँसी : रेल मन्त्रालय द्वारा 1 जून से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए 200 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। यह स्पेशल ट्रेन वर्तमान में चल रहीं श्रमिक स्पेशल और यात्री स्पेशल ट्रेन के अतिरिक्त होंगी। दिल्ली और मुम्बई स्टेशन से चलने वालीं इन यात्री ट्रेन में 2 द़र्जन से अधिक मण्डल के विभिन्न स्टेशन से गु़जरेंगी। यात्री ट्रेन के संचालन में किसी तरह का व्यवधान नहीं आए, इसको लेकर गत दिवस रेलवे बोर्ड अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि ट्रेन संचालन शुरू होने से पहले ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि स़फर के दौरान कोई भी यात्री भूखा पेट न रहे। इन यात्रियों को रास्ते में वो सब सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, जिनकी उन्हें जरूरत हो। रेलवे बोर्ड से मिले निर्देश के बाद मण्डल के अधिकारियों ने आज तैयारियों की समीक्षा करते हुए स्टेशन का निरीक्षण किया।

मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड की अनुमति के बाद गुरुवार से स्टेशन पर फूड स्टॉल्स का संचालन शुरू करा दिया गया है। हालाँकि अभी प्लैटफॉर्म क्रमांक-2 व 3 पर यह सुविधा लागू की जा रही है, क्योंकि दिल्ली और मुम्बई की ओर से आने वालीं अधिकांश ट्रेन को इन्हीं प्लैटफॉर्म पर रोका जा रहा है। फूड स्टॉल संचालित करने वाले ठेकेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्टॉल पर तैनात कर्मचारियों को कोविड-19 से सम्बन्धित नियमों से अवगत करा दें, ताकि जब यात्री स्टॉल पर ख़्ारीदारी करने आएं, तो सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाए। स्टॉल पर तैनात कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वह यात्रियों को केवल पैक आइटम ही उपलब्ध कराएं। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें कि यात्री जो भी खान-पान की वस्तु ख़्ारीदें, उसे अपने कोच में बैठकर उसे खाएं। यदि सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो सम्बन्धित ठेकेदार के ख़्िाला़फ कार्यवाही की जाएगी। पीआरओ ने बताया कि स्टेशन पर संचालित होने वाले फूड प्ला़जा को भी 1 जून से खोलने पर विचार चल रहा है। ऐसा होने पर यात्रियों को भोजन सहित अन्य सामग्री उपलब्ध हो जाएगी। आज पहले दिन स्टॉल खुलने के बाद यात्रियों ने खान-पान से सम्बन्धित सामान ख़्ारीदे और रेल अधिकारियों ने भी स्टॉल पर पहुँचकर यात्रियों को मिलने वाली सुविधा को देखा। रेल अधिकारियों ने ग्वालियर, मुरैना, बाँदा, उरई, ललितपुर आदि स्टेशनों पर भी फूड स्टॉल खोले जाने हेतु सम्बन्धित ठेकेदारों को निर्देश दिए।

नरेन्द्र प्रताप सिंह

समय 6.40

दिनांक 28 मई 2020

chat bot
आपका साथी