शिकायत न सुनने वाले थानेदारों पर कार्यवाही होगी : डी. प्रदीप

फोटो : 21 बीकेएस 1 ::: 0 नवागन्तुक एसएसपी ने पदभार ग्रहण किया झाँसी : 'फरियादियों को पुलिस क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:06 AM (IST)
शिकायत न सुनने वाले थानेदारों पर कार्यवाही होगी : डी. प्रदीप
शिकायत न सुनने वाले थानेदारों पर कार्यवाही होगी : डी. प्रदीप

फोटो : 21 बीकेएस 1

:::

0 नवागन्तुक एसएसपी ने पदभार ग्रहण किया

झाँसी : 'फरियादियों को पुलिस कार्यालय तक नहीं आना पड़े, इसके लिए थाना स्तर पर ही उनकी सुनवाई की जाएगी। शिकायत न सुनने वाले थानेदारों पर कार्यवाही होगी।' यह बात नवागन्तुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. प्रदीप कुमार ने आज पदभार ग्रहण करने के दौरान कही।

पत्रकारों से चर्चा करते हुये बताया कि वह 2011 के आइपीएस ऑफिसर हैं। वे मूलरूप से तेलंगाना के रहने वाले हैं। उन्होंने अलीगढ़ में एएसपी के पद से काम शुरू किया। इसके बाद एएसपी गौतमबुद्ध नगर, एसपी (सिटि) कानपुर, 42वीं बटालियन पीएसी इलाहाबाद में कमाण्डेण्ट, एसपी ललितपुर, एपी बागपत, डीजीपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक रहे। लखनऊ स्थित पीएसी बटालियन में कमाण्डेण्ट पद से स्थानान्तरित होकर यहाँ आये हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस मित्र बनाये जायेंगे। खनन, अवैध शराब, सट्टा, जुआ समेत अवैध कारोबार पर रोक लगायी जायेगी। जनता की समस्याओं व अवैध कारोबार करने वालों पर उनकी स्पेशल टीम की निगाह रहेगी। थानों में कारखासी प्रथा समाप्त की जायेगी। उन्होंने कहा कि झाँसी शान्ति प्रिय जगह है, जिसे बरकरार रखा जायेगा।

सड़क दुर्घटना में घायल वृद्धा की मौत

झाँसी : दतिया (मप्र) चूनगर फाटक बाहर निवासी भग्गो बाई (65) पत्‍‌नी स्व. भज्जू वाल्मीकि बीते दिवस नाती बबलू के साथ मोटरसाइकिल से समथर स्थित मायके जा रही थीं। शाहजहाँपुर के पास वह मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गयीं। उन्हें मेडिकल कॉलिज लाया गया, जहाँ उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

संदिग्धावस्था में युवती की मौत

झाँसी : समथर के करई निवासी सरिता (20) पत्‍‌नी राहुल की शादी 2 वर्ष पहले हुई थी। बीते दिवस अचानक उसकी तबियत खराब हो गयी, परिजन उसे देवगाँव स्थित अस्पताल ले गये। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलिज लाया जा रहा था, पर रास्ते में मौत हो गयी। संदिग्धावस्था के चलते पोस्टमॉर्टम में शव का बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है।

महिला फाँसी के फन्दे पर झूली

झाँसी : बबीना के ग्राम घिसौली निवासी ग्यासू बाई (55) पत्‍‌नी रमेश बरार की बीते दिवस पति से कहा-सुनी हो गयी। पति उससे शराब पीने के लिए रुपये माँग रहा था, मना करने पर वह विवाद करने लगा। आक्रोश में आकर पत्‍‌नी ने ऊपर लगी बल्ली पर रस्सी से फाँसी का फन्दा लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के भेज दिया।

किराना की दुकान पर बिक रही थी शराब, आरोपी गिरफ्तार

झाँसी : आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर नकुल भाई विमल एवं कोतवाली पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर भैरो खिड़की, ऋषि कुंज निवासी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। वह किराना की दुकान पर अवैध शराब की बिक्री कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के ़कब़्जे से 10 लिटर अवैध शराब बरामद कर उसके विरुद्ध कार्यवाही कर दी।

मारपीट में छात्र घायल

झाँसी : सदर बा़जार के भट्टागाँव, सिंगर्रा निवासी जाफर पुत्र निसार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बिपिन बिहारी इण्टर कॉलिज में कक्षा 12 का छात्र है। प्राइमरी स्कूल के पास गिल्ली-डण्डा खेल रहे 4-5 युवकों ने उसकी मारपीट कर दी। ग्रामीणों ने उसे मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया।

फाइल : दिनेश परिहार

समय : 7:45

21 जनवरी 2020

chat bot
आपका साथी