रंगोली व संगीत के माध्यम से दर्शाया मतदान का महत्व

फोटो : 21 बीकेएस 6 व 5 ::: 0 सूरज प्रसाद राजकीय कन्या इण्टर कॉलिज में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:14 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 08:14 PM (IST)
रंगोली व संगीत के माध्यम से दर्शाया मतदान का महत्व
रंगोली व संगीत के माध्यम से दर्शाया मतदान का महत्व

फोटो : 21 बीकेएस 6 व 5

:::

0 सूरज प्रसाद राजकीय कन्या इण्टर कॉलिज में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत हुई प्रतियोगिताएँ

झाँसी : सूरज प्रसाद राजकीय कन्या इण्टर कॉलिज में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद स्तरीय समूह गान व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ़िजला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव ने किया।

प्रतियोगिता में जनपद के 11 माध्यमिक विद्यालयों के चयनित विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। समूह गान में लोकमान्य तिलक इण्टर कॉलिज व सूरज प्रसाद राजकीय इण्टर कॉलिज ने संयुक्त रूप से प्रथम, आर्य कन्या इण्टर कॉलिज द्वितीय व हनुमन्त इण्टर कॉलिज (बामौर) तृतीय स्थान पर रहा। निर्णायक सुधा श्रीवास्तव व सुमित बबेले रहे। इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में आर्य कन्या इण्टर कॉलिज की नीतू अहिरवार प्रथम, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद इण्टर कॉलिज की कीर्ति विश्वकर्मा द्वितीय व राजकीय कन्या इण्टर कॉलिज बबीना की रितु राजपूत तीसरे स्थान पर रहीं। निर्णायक वीरेन्द्र चन्द व विकास वैभव रहे। कार्यक्रम के नोडल प्रभारी दिनकर सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों को मतदाता कार्ड बनवाने के लिए जागरूक करना है। कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाचार्या संध्या चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम में मनमोहन मनु, अरूणा अग्रवाल, प्रीति, नीलम अग्रवाल, मंजुषा सचान, रश्मि गुप्ता, रेनू शुक्ला, गीता गुप्ता, नीलम सोनी, निरुपम सचान आदि उपस्थित रहे। असमा खान ने संचालन व रूपवती खोइया ने आभार व्यक्त किया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगे कार्यक्रम

झाँसी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मुन्ना तिवारी की अध्यक्षता व स्वीप समन्वयक डॉ. मुहम्मद नईम के संचालन में हुई बैठक में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की रुपरेखा निर्धारित की गई। इसके तहत स्वच्छ मतदान हेतु शिक्षक, छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई जाएगी। इस वर्ष की थीम 'मजबूत लोकतन्त्र के लिए मतदाता साक्षरता' के लिए युवाओं को जागरूक कर लोकतन्त्र को मजबूत करना है। बैठक में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रभाकर सिंह बैस, डॉ. यतीन्द्र मिश्रा, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. अनुपम व्यास, ऊषा भदौरिया, सन्तोष सिंह, दीपक उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

विश्वविद्यालय परिसर में मेगा जॉब फेयर 23 को

- क्षेत्र के युवाओं को 35 से अधिक कम्पनि दे सकती है रो़जगार

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग ऐण्ड प्लेसमेण्ट सेल, मॉडल करियर सेण्टर, श्रम एवं रो़जगार मन्त्रालय भारत सरकार तथा क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में 23 जनवरी को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग ऐण्ड प्लेसमेण्ट सेल तथा मॉडल करियर सेण्टर के समन्वयक प्रो. प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि इस मेगा जॉब फेयर का भारत सरकार के निर्देश व कुलपति प्रो. जेवी वैशम्पायन के मार्गदर्शन में बुन्देलखण्ड के युवाओं को रो़जगार प्रदान करने के लिए आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेगा जॉब फेयर का आयोजन 23 जनवरी को प्रात: 9 बजे से बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के नवीन परीक्षा भवन में किया जाएगा।

मेगा जॉब फेयर में 35 से अधिक रो़जगार प्रदाता कम्पनियों ने आने की सहमति दे दी है। जॉब फेयर में वर्ष 2020 में स्नातक एवं परास्नातक के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त सत्र 2016 से 2019 तक स्नातक एवं परास्नातक उपाधि प्राप्त युवा भी छात्र-छात्राएँ भी आवेदन कर सकते हैं। इस जॉब फेयर में तकनीकी तथा गैर तकनीकी सभी विषयों के छात्र-छात्राओं को रो़जगार उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रो. अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए नवीन परीक्षा भवन में 23 जनवरी 2020 को प्रात: 9 बजे से पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाएगी। अभ्यर्थी अपने बायोडेटा की पाँच प्रतियों व आधार कार्ड लेकर आएं। जॉब फेयर में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त विभिन्न महाविद्यालयों एवं संस्थानों से गैर तकनीकी तथा तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षित जैसे आइटीआइ, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमाधारक छात्र-छात्राएँ भी प्रतिभाग कर सकते हैं।

जन्मदिन पर रोपे पौधे, लिया सुरक्षा का संकल्प

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीयसेवा योजना के स्वयंसेवक प्रियाशु गुप्ता ने आज अपने 20वें जन्मदिन पर 20 फलदार पौधारोपण कर जन्मदिन मनाया। यह पौधे अर्थशास्त्र विभाग स्थित पार्क में रोपे गए हैं। उसने इन पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। विश्वविद्यालय के पूर्व प्रभारी कुलपति प्रो. ओपी कण्डारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से यह अभिनव प्रयास है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. वीके सहगल, प्रभारी कुलसचिव प्रो. एसपी सिंह, अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. सीबी सिंह, पूर्व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील काबिया, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मुन्ना तिवारी, अधिष्ठाता अभियान्त्रिकी प्रो. एमएम सिंह, प्रो. एसके कटियार, वॉर्डन विनीत कुमार आदि उपस्थित थे।

फाइल : रघुवीर, संगीता

समय : 8.00

दिनांक : 21 जनवरी 20

chat bot
आपका साथी