22 से चलेगी झाँसी-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस

झाँसी : रेल प्रशासन द्वारा जनवरी से मार्च माह के मध्य झाँसी से पुणे के लिए सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 12:59 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 12:59 AM (IST)
22 से चलेगी झाँसी-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस
22 से चलेगी झाँसी-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस

झाँसी : रेल प्रशासन द्वारा जनवरी से मार्च माह के मध्य झाँसी से पुणे के लिए सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झाँसी-पुणे (04188) साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को 22 जनवरी से 25 मार्च 2020 के बीच झाँसी स्टेशन से प्रात: 10.20 बजे चलेगी। यह ट्रेन गुरुवार की सुबह 9.20 बजे पुणे पहुँचेगी। इसी तरह पुणे-झाँसी (04187) साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को 23 जनवरी से 26 मार्च के बीच पुणे स्टेशन से अपराह्न 3.15 बजे चलेगी। यह ट्रेन शुक्रवार सुबह 9 बजे झाँसी आएगी।

- कानपुर सेण्ट्रल-काचीगुड़ा (04155) सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को 16 जनवरी से 26 मार्च के बीच कानपुर सेण्ट्रल स्टेशन से शाम 6.40 बजे चलेगी। यह ट्रेन रात्रि 11 बजे झाँसी आएगी और दूसरी रात 9.50 बजे काचीगुड़ा (हैदराबाद) पहुँचेगी। इसी तरह काचीगुड़ा (हैदराबाद)-कानपुर सेण्ट्रल (04156) साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को 17 जनवरी से 29 मार्च के बीच काचीगुड़ा स्टेशन से रात्रि 11.20 बजे चलकर झाँसी स्टेशन रात्रि 9.30 बजे आएगी। कानपुर सेण्ट्रल यह ट्रेन रविवार की सुबह 2.20 बजे पहुँचेगी।

लोगो : न्यू़ज खास आपके लिए

:::

जनवरी माह में थम-थम कर चलेंगे ट्रेन के पहिए

- कई ट्रेन निरस्त, कई के मार्ग बदले

झाँसी : झाँसी-कानपुर रेलखण्ड पर हो रहे दोहरीकरण कार्य के चलते रेल प्रशासन ने 31 जनवरी के मध्य कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त कर दिया तो कई का मार्ग परिवर्तन कर दिया है। साप्ताहिक हावड़ा-मथुरा चम्बल एक्सप्रेस (12177) 31 जनवरी तक आगरा कैण्ट तक ही चलेगी। मथुरा-हावड़ा चम्बल एक्सप्रेस (12178) 27 जनवरी तक आगरा कैण्ट से ही रवाना होगी। झाँसी से लखनऊ जाने वाली झाँसी-लखनऊ पैसिंजर (51813/14) 14 जनवरी तक रद्द रहेगी। इसी तरह झाँसी से लखनऊ के बीच चलने वाली झाँसी-लखनऊ इण्टरसिटि एक्सप्रेस (11109/11110) 12 जनवरी को रद्द रहेगी।

- ग्वालियर-बरौनी मेल (11123 व 11124) से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ग्वालियर-बरौनी मेल (11124) 12 जनवरी और बरौनी-ग्वालियर मेल (11123) 13 जनवरी को निरस्त रहेगी।

- गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (15029) साप्ताहिक 9 जनवरी (गुरुवार) एवं पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस (15030) 11 जनवरी (शनिवार) को रद्द रहेगी।

- पुणे-लखनऊ (12103) साप्ताहिक 10 जनवरी (शुक्रवार) एवं लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस (12104) 12 जनवरी (रविवार) को रद्द रहेगी।

- गोरखपुर-पनवेल साप्ताहिक एक्सप्रेस (15065) 12 जनवरी (रविवार) को एवं पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066) 13 जनवरी (सोमवार) को रद्द रहेगी।

- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (12143) 12 जनवरी (रविवार) एवं सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (12144) 13 जनवरी (सोमवार) को रद्द रहेगी।

- इन्दौर कामाख्या एक्सप्रेस (19305) 9 जनवरी (गुरुवार) को रद्द रहेगी। इसी तरह कामाख्या-इन्दौर एक्सप्रेस (19306) 12 जनवरी (रविवार) को रद्द रहेगी।

- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ (12107) सप्ताह में 3 दिन चलने वाली 11 जनवरी (शनिवार) एवं लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (12108) 12 जनवरी (रविवार) को रद्द रहेगी।

इन ट्रेन के मार्ग बदले

- पनवेल-गोरखपुर (15066) एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन 9 जनवरी को झाँसी, ग्वालियर, उदिमोर-इटावा, कानपुर होते हुए गोरखपुर पहुँचेगी।

- गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस (12591) 11 जनवरी को कानपुर-इटावा, ग्वालियर झाँसी होते हुए गोरखपुर पहुँचेगी।

- गोरखपुर-तिरुअनन्तपुरम एक्सप्रेस (12511) 12 जनवरी तक कानपुर-इटावा, ग्वालियर, झाँसी होते हुए तिरुअनन्तपुरम पहुँचेगी।

0 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस (12589) 8 जनवरी को कानपुर-इटावा, ग्वालियर झाँसी होते हुए सिकन्दाराबाद पहुँचेगी।

0 ग्वालियर से बरौनी जाने वाली ग्वालियर-बरौनी मेल (11124) 9, 10 व 11 जनवरी को ग्वालियर, उदिमोर-इटावा कानपुर के रास्ते बरौनी के लिए चलेगी। इसी तरह बरौनी-ग्वालियर मेल (11123) 8 व 9 जनवरी को कानपुर-इटावा, उदिमोर के रास्ते ग्वालियर पहुँचेगी।

कर्मचारियों को सरकार की नीतियों से अवगत कराया

झाँसी : नॉर्थ सेण्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन द्वारा मनाए जा रहे विरोध सप्ताह के अन्तर्गत आज ईएमएस-2 स्टोर शाखा एवं डी़जल शाखाओं के तत्वावधान में द्वारा सभा एवं नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कर्मचारियों को सरकार की गलत नीतियों के चलते रेल विभाग को हो रहे नु़कसान से अवगत कराया। वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है, वो रेल को टुकड़ों में बेचने की साजिश है। इस अवसर पर शाखा सचिव जगतपाल सिंह, डीके खरे, शशि कपूर, जसवन्त सिंह, बृजमोहन, मनोज अग्रवाल, आरपीएस सिसौदिया, संजय तिवारी, नाहर सिंह, राधा रानी, सरिता, जितेन्द्र, विनोद, नरेश, राम शंकर आदि उपस्थित रहे।

नरेन्द्र प्रताप सिंह

समय 7.20

7 जनवरी 2020

chat bot
आपका साथी