बाबा साहेब आधुनिक भारत के निर्माता

फोटो : 6 बीके 105, 6 एसएच 37 ---- 0 बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर विविध कार्यक्रम 0 कचहरी च

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 01:33 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:08 AM (IST)
बाबा साहेब आधुनिक भारत के निर्माता
बाबा साहेब आधुनिक भारत के निर्माता

फोटो : 6 बीके 105, 6 एसएच 37

----

0 बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर विविध कार्यक्रम

0 कचहरी चौराहा, विवि व बीकेडी परिसर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण, कैण्डिल मार्च

झाँसी : भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए। कचहरी चौराहा स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर सुबह से माल्यार्पण करने वालों का सिलसिला चलता रहा। शाम को कैण्डिल मार्च निकालकर उन्हें याद किया गया।

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. जेवी वैशम्पायन ने विवि परिसर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा की आधुनिक भारत के निमार्ण में उनके योगदान किसी से कम नहीं है। संविधान निर्माण में किए गए उल्लेखनीय कार्य के अलावा भी उन्होंने कई सराहनीय कार्य किये हैं। कुलसचिव नारायण प्रसाद, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. देवेश निगम, परीक्षा नियन्त्रक अजय कृष्ण यादव, प्रो. एसके कटियार, प्रो. सुनील काबिया, प्रो. प्रतीक अग्रवाल, डॉ. डीके भट्ट आदि उपस्थित रहे। राजकीय महिला महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में शिवांगी, आरती, नेहा गौतम ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. एसएस सिंह ने बाबा साहेब व भारतीय संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राजर्षि टण्डन मुक्त विवि प्रयागराज के क्षेत्रीय केन्द्र पर समन्वयक डॉ. रेखा त्रिपाठी, श्री रघुराज सिंह इण्टर कॉलिज में विजय लक्ष्मी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में मण्डल रेल प्रबन्धक सन्दीप माथुर ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया। इस दौरान अपर मण्डल रेल प्रबन्धक अमित सेंगर ने उनके जीवन व संविधान निर्माण में भूमिका आदि पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वायएस अटारिया, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक डॉ. जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी विपिन कुमार सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।

- जि़ला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में जजी परिसर स्थित बार संघ कक्ष में अध्यक्ष रमेश कुमार यादव की अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि पूर्व अपर जि़ला जज रतीराम वर्मा ने उनके जीवन, त्याग, समर्पण व कार्यो को याद किया। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्र, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार रावत, कोषाध्यक्ष अभिनन्दन प्रजापति, संयुक्त सचिव महेन्द्र कुमार जोशी, शिरोमणि जैन, लक्ष्मीनारायण प्रजापति समेत कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे। सचिव प्रणय श्रीवास्तव ने संचालन किया।

-बसपा की मण्डल स्तरीय गोष्ठी में मुख्य अतिथि सेक्टर प्रभारी लालाराम अहिरवार ने कहा कि बाबा साहेब ने जीवन भर उपेक्षित वर्गो, शोषित, वंचित के साथ मानव जाति के अधिकारियों के लिए संघर्ष किया। अध्यक्षता जि़लाध्यक्ष राजू राजगढ़ ने की। विशिष्ट अतिथि रतन लाल अहिरवार, सीताराम कुशवाहा, जि़ला इंचार्ज भूपेन्द्र आर्य व जुगल किशोर कुशवाहा ने विचार व्यक्त किया। इस दौरान विजय कुशवाहा, मुन्ना दरोगा, चन्द्रदत्त गौतम, जयपाल अहिरवार, मुन्ना पाली, सन्तोष वर्मा, आरके अहिरवार, रामबाबू चिरगइयां आदि उपस्थित रहे। पूर्व विधायक कृष्णपाल सिंह राजपूत ने संचालन व नफीस शानू ने आभार व्यक्त किया।

- भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ. धन्नूलाल गौतम के नेतृत्व में हंसारी स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान पन्ना लाल असर, गजाधर भारती, डॉ. संजय साहू, उमाशंकर राय आदि उपस्थित रहे। कवि नन्द किशोर नन्द ने संचालन किया।

-भारतीय बहुजन संगठन के तत्वावधान में महेश चन्द्रा के नेतृत्व में इलाइट चौराहा से कचहरी चौराहा तक कैण्डिल मार्च निकाला गया। वक्ताओं ने उनके कार्यो को याद किया। इस दौरान सन्तराम बौद्ध, कमल किशोर, शेखर रविदास, कविता चौधरी, मालती चन्द्रा, मालती चौधरी आदि उपस्थित रहे। बौद्ध, कबीर, झलकारी बाई, डॉ. अम्बेडकर चेरटेबिल ट्रस्ट द्वारा कचहरी चौराहा व बीकेडी स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान डॉ. वीवी आर्य, देवव्रत गौतम, आरपी वर्मा, गणेश प्रसाद, आशा आर्य, पार्वती आर्य आदि उपस्थित रहे। डॉ. ज्योति आर्य ने संचालन किया। बुन्देलखण्ड विकलांग विकास समिति के अध्यक्ष मो. उमर, डॉ. भीमराव अम्बेडकर ट्रस्ट के पूर्व पार्षद सुरेश चन्द्र गोपी, डॉ. अम्बेडकर सामाजिक कल्याण समिति में बीडी अहिरवार, भारतीय वाल्मीकि कल्याण महासभा के राजेन्द्र खरे, भारतीय बौद्ध महासभा के हरचरन लाल बौद्ध, ऑल इण्डिया एससी व एसटी रेलवे इम्प्लाईज़ असोसियेशन में अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

-सपा कार्यालय में जि़लाध्यक्ष छत्रपाल सिंह सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामत बेग, राहुल सक्सेना, भगवत राजपूत, डेनियल साइमन, केके सिंह यादव आदि ने बाबा साहेब के कार्यो को याद किया। जि़ला कौंग्रेस कमिटि के अध्यक्ष भगवान दास कोरी, रामकुमार खरे, योगेन्द्र सिंह पारीछा, ममता अहिरवार, राजपाल सिंह ने बाबा साहेब के कार्यो को याद किया। शहर कौंग्रेस कमिटि में शहर अध्यक्ष इम्ति्याज हुसैन, देवी सिंह कुशवाहा, आरिफ सलीम, नीता अग्रवाल आदि ने विचार व्यक्त किए। स्वतन्त्र जनता राज पार्टी में बुन्देलखण्ड प्रभारी शम्मी कोरी की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई।

शोक समाचार

झाँसी : सखी के हनुमान मन्दिर के पास अंसल पामकोर्ट निवासी उपन्यास सम्राट स्व. वृन्दावन लाल वर्मा के पौत्र, लक्ष्मीकान्त वर्मा के छोटे भाई, छवि वर्मा के पिता, मधुर वर्मा के चाचा समाजसेवी व क्रिकेट विशेषज्ञ रमाकान्त वर्मा का लगभग 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम संस्कार 7 दिसम्बर की शाम 4 बजे बाहर बड़ागाँव गेट स्थित मुक्तिधाम पर किया जाएगा।

-सदर बाजार निवासी डॉ. मधुसूदन गुप्ता के ससुर जेएस गुप्ता का लगभग 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम यात्रा 7 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे श्याम चौपड़ा मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

- मोहल्ला ताज कम्पाउण्ड निवासी अरविन्द अग्रवाल की माँ मिथिला अग्रवाल का लगभग 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम संस्कार 7 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे नन्दनपुरा मुक्तिधाम पर किया जाएगा।

फाइल-रघुवीर शर्मा

समय-10.50

6 दिसम्बर 19

chat bot
आपका साथी