गाँव की महिलाएं करेंगी दूध का कलेक्शन

फ्लैग- राष्ट्रीय आजीविका मिशन 0 बालिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनि करेगी प्रोसिस 0 पुनावली खुर्द मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 01:33 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 01:33 AM (IST)
गाँव की महिलाएं करेंगी दूध का कलेक्शन
गाँव की महिलाएं करेंगी दूध का कलेक्शन

फ्लैग- राष्ट्रीय आजीविका मिशन

0 बालिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनि करेगी प्रोसिस

0 पुनावली खुर्द में लगा 10 ह़जार लिटर क्षमता का चिलिंग प्लाण्ट

0 सीएम आज करेंगे उद्घाटन

झाँसी : राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत समूह बनाकर पशुपालन करने वाली महिलाओं को अब दूध बेचने की टेंशन नहीं होगी। गाँव में कलेक्शन सेण्टर होगा और समूह की महिलाएं दूध को एकत्र कर बालिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनि को देंगी। यह कम्पनि भी समूह की महिलाओं द्वारा बनाई गई है।

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन का संचालन किया जा रहा है। उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना है। इसके तहत गाँव-गाँव समूहों का गठन कर स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता देने की व्यवस्था की गई है। मिशन के अन्तर्गत लगभग 5500 महिलाओं को पशुपालन से जोड़ा गया है। अब तक इन महिलाओं को दुग्ध एकत्र कर शहरों की ओर भेजना पड़ता था, लेकिन सरकार ने अब समूह की महिलाओं को एक साथ जोड़कर बालिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनि का गठन किया है। उपायुक्त स्वत: रोजगार डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्रा ने बताया कि 1800 महिलाएं कम्पनि की सदस्य हैं। गाँव में समूह की महिलाएं दुग्ध उत्पादन करेंगी, जिनका गाँव में ही कलेक्शन कर पुनावली खुर्द स्थित चिलिंग प्लाण्ट में भेजा जाएगा। यहाँ 10 ह़जार लिटर क्षमता का चिलिंग प्लाण्ट है, जहाँ दूध को प्रोसेस कर पराग समेत अन्य कम्पनियों को बेचा जाएगा। अब तक 70 गाँव में कलेक्शन सेण्टर खोले गए हैं। मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ आज कम्पनि व चिलिंग प्लाण्ट का उद्घाटन करेंगे।

पानी की टंकी के लिए भूमि पूजन

झाँसी : अमृत योजना के तहत संचालित झाँसी पेयजल पुनर्गठन योजना फेज-2 का शुभारम्भ हो गया है। योजना के अन्तर्गत आज महापौर रामतीर्थ सिंघल ने बिजौली में जलकल प्रांगण का भूमिपूजन किया। परियोजना प्रबन्धक अमित कुमार ने बताया कि यहाँ 3,425 किलो लिटर क्षमता का भूमिगत जल संग्रह टैंक तथा 2500 किलो लिटर क्षमता की टंकी का निर्माण किया जाएगा। 48 किलो मीटर वितरण पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी। इस अवसर पर पार्षद आदर्श गुप्ता, अरविन्द कुमार, प्रमोद यादव आदि उपस्थित रहे।

फाइल : राजेश शर्मा

6 दिसम्बर 2019

समय : 9.15 बजे

chat bot
आपका साथी