झाँसी-बान्द्रा के बीच स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस 5 से

झाँसी : मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झाँसी-बान्द्रा के बीच एक विशेष साप्ता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 09:49 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 09:49 PM (IST)
झाँसी-बान्द्रा के बीच स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस 5 से
झाँसी-बान्द्रा के बीच स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस 5 से

झाँसी : मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झाँसी-बान्द्रा के बीच एक विशेष साप्ताहिक एक्सप्रेस 5 दिसम्बर से 26 मार्च तक चलाई जाएगी। झाँसी-बान्द्रा (04181) साप्ताहिक एक्सप्रेस झाँसी से प्रत्येक गुरुवार शाम 4.50 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन शुक्रवार की शाम 6 बजे बान्द्रा स्टेशन पहुँचेगी। इसी तरह बान्द्रा-झाँसी साप्ताहिक एक्सप्रेस (04182) शुक्रवार को बान्द्रा स्टेशन से रात्रि 9.15 बजे चलेगी और रविवार की रात्रि 1.40 बजे झाँसी आएगी।

इसी तरह इलाहाबाद-डॉ.अम्बेडकर नगर (फैजाबाद) के बीच एक साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 2 जनवरी से 26 मार्च के बीच चलाई जाएगी। इलाहाबाद-डॉ. अम्बेडकर नगर साप्ताहिक एक्सप्रेस (04119) इलाहाबाद से प्रत्येक गुरुवार सुबह 10.10 बजे चलकर शाम 6.40 बजे झाँसी आएगी। अम्बेडकर नगर यह ट्रेन सुबह 7.30 बजे पहुँचेगी। इसी तरह डॉ. अम्बेडकर नगर-इलाहाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस (04120) डॉ. अम्बेडकर स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार सुबह 11 बजे चलेगी। यह ट्रेन रात्रि 9 बजे झाँसी आएगी। यह ट्रेन सुबह 5.30 बजे इलाहाबाद पहुँचेगी।

बाँदा में बस रेड का आयोजन

झाँसी : गत दिवस मण्डल के बाँदा स्टेशन मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अखिल शुक्ल के नेतृत्व में बस रेड टिकिट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान कुल 60 प्रकरण दर्ज हुए, जिनसे जुर्माना स्वरूप 16 ह़जार रुपए वसूले गए। अभियान में सीटीआइ अजय कुमार, सीटीआइ तारिक हुसैन, आर. शिवहरे,जुगल किशोर, आरके दुबे, कुलदीप, अमरेश तिवारी आदि शामिल रहे।

वैगन मरम्मत कारखाना से 6 कर्मचारी सेवानिवृत्त

झाँसी : शनिवार को वैगन मरम्मत कारखाना में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में रेलसेवा से सेवानिवृत्त हुए 6 कर्मचारियों को मुख्य कारखाना प्रबन्धक आरडी मौर्य द्वारा 1.39 करोड़ का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी पीएस बिष्ट, सहायक कारखाना लेखाधिकारी बीके श्रीवास्तव, सीनियर सेक्शन ऑफिसर रवि कुमार सविता, कार्यालय अधीक्षक मनीष खरे एवं बुदराम मीना आदि उपस्थित रहे। सत्यव्रत आर्य ने संचालन व संजीव परिहार ने आभार व्यक्त किया।

फोटो स्कैन

:::

पूनम और पिंकी को ब्लैक बेल्ट की उपाधि

झाँसी : कराटे असोसिएशन ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में 10 नवम्बर को ग्रेटर नोएडा में आयोजित ब्लैक बेल्ट परीक्षा में झाँसी ़िजले की 2 कराटे प्रशिक्षिकाओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की। कराटे असोसिएशन ऑफ इण्डिया के जनरल सेक्रेट्री सेंसई लाल दर्दा ने पिंकी रायकवार को द्वितीय दान ब्लैक बेल्ट की उपाधि एवं पूनम गौतम को प्रथम दान ब्लैक बेल्ट की उपाधि प्रदान की। यह जानकारी ़िजला कराटे असोसिएशन के टेक्निकल निदेशक एमएल राजपूत ने दी है।

नरेन्द्र प्रताप सिंह

समय 9.20

30 नवम्बर 19

chat bot
आपका साथी