प्रधानों को पढ़ाया जल संरक्षण का पाठ

17 बीकेएस 106 ::: 0 पाइप पेयजल योजनाओं के संचालन में आ रही समस्याओं पर हुई चर्चा 0 आवश्यकता पड़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 01:00 AM (IST)
प्रधानों को पढ़ाया जल संरक्षण का पाठ
प्रधानों को पढ़ाया जल संरक्षण का पाठ

17 बीकेएस 106

:::

0 पाइप पेयजल योजनाओं के संचालन में आ रही समस्याओं पर हुई चर्चा

0 आवश्यकता पड़ने पर यू़जर्स चार्ज में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव

झाँसी : पाइप पेयजल योजनाओं के संचालन व अनुरक्षण को लेकर आयोजित कार्यशाला में ग्राम प्रधानों को कर्तव्य का पाठ पढ़ाया गया। समझाया गया कि ग्रामीणों को स्वच्छता का माहौल व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना ग्राम पंचायत का पहला दायित्व है। प्रधानों ने योजनाओं के संचालन में आ रहीं कठिनाइयों से अवगत भी कराया।

विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा यादव ने कहा कि पाइप पेयजल योजनाओं का संचालन सुचारू रूप से किया जाए, ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए भटकना न पड़े। योजना के रखरखाव हेतु धनराशि की व्यवस्था संयोजन देकर जल शुल्क के माध्यम की जाए, जो लाभार्थी शुल्क जमा नहीं करते हैं, उनका संयोजन काटे जाने की भी कार्यवाही की जाए। यदि योजना के अनुरक्षण में धनराशि कम पड़ती है, तो यू़जर्स चार्ज में 50 रुपए प्रतिमाह व प्रति परिवार की बढ़ोत्तरी की जा सकती है। कार्यशाला में सलाहकार, राच्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ग्राम्य विकास विभाग लखनऊ डॉ. सुनीत कुमार सोनकर ने बताया कि 28 जनवरी 2014 को पंचायतीराज अधिनियम के तहत सातवीं ग्राम पंचायत स्वच्छता समिति का गठन हो गया है। यदि योजना कम लागत में संचालित हो तो बेहतर होगा। यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि पानी ़जरूरत के अनुसार ही सप्लाई किया जाए, ताकि व्यर्थ न बहे। कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी झाँसी उग्रसेन सिंह यादव, महरौनी ब्लॉक प्रमुख दरयाव सिंह, प्रधान संजीव सोनी, पीडी डीआरडीए आरके गौतम, डीडीओ ललितपुर इन्द्रमणि, अधिशासी अभियन्ता (विद्युत) डी. यादुवेन्द्र, जल निगम कौशल किशोर आदि उपस्थित रहे।

जल संस्थान का शिविर 18 व 19 को

झाँसी : कर अधीक्षक जल संस्थान ने बताया कि 18 व 19 जनवरी को इलाइट चौराहा स्थित झूलेलाल पार्क में शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रात: 9.30 से अपराह्न 2.30 बजे तक आयोजित शिविर में मदकखाना, सैंयर गेट, मड़िया मोहल्ला व सम्पूर्ण सिविल लाइन क्षेत्र के जलकर बिल जमा किए जाएंगे।

उद्यान मेला 19 से

झाँसी : अधीक्षक राजकीय उद्यान ने बताया कि राज्य औद्यानिक मिशन योजना के तहत 19 व 20 जनवरी को राजकीय उद्यान नारायण बाग में राज्य स्तरीय उद्यान मेला व गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। मेले का उद्घाटन केन्द्रीय मन्त्री उमा भारती द्वारा किया जाएगा। मेले में 2 ह़जार से अधिक कृषकों के भाग लेने की सम्भावना है।

शोक समाचार

झाँसी : प्रसन्ना ट्रेडर्स परिवार के झोकनबाग निवासी चैन रूप, चन्द्रशेखर, संजय व राजेश की माँ व अभय, अंकुर, शुभम एवं ऋषभ जैन की दादी पिस्ता देवी का लगभग 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम संस्कार कर दिया गया है।

0 छावनी क्षेत्र स्थित काली मन्दिर के पास रहने वाले विजय शरण, सतीश शरण, प्रदीप शरण, योगेन्द्र शरण के भाई रमेश शरण अग्रवाल की पत्‍‌नी एवं विभु की माँ सन्तोष अग्रवाल का लगभग 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम यात्रा 18 जनवरी को प्रात: 10 बजे निज निवास से श्याम चौपड़ा स्थित मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

0 झोकनबाग निवासी स्टेट बैंक पेंशनर असोसिएशन के ़िजला सचिव विनोद प्रसाद चौबे की पत्‍‌नी व अमित चौबे की माँ सेवानिवृत्त अध्यापिका कुसुम चतुर्वेदी का लगभग 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम यात्रा 18 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे श्याम चौपड़ा स्थित मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा इवीएम का प्रदर्शन

झाँसी : ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को लेकर उठे सवालों को देखते हुए निर्वाचन विभाग ने अब लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। इसके लिए मतदान केन्द्रों पर ईवीएम व वीवीपैट को लेकर जागरुक किया जा रहा है। अपर ़िजलाधिकारी हरी शंकर ने बताया कि 18 जनवरी को बबीना विधानसभा के नगर पालिका परिषद चिरगाँव, राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्ता उत्तर माध्यमिक विद्यालय चिरगाँव, आदर्श प्राथमिक पाठशाला मातनपुरा चिरगाँव, श्री गणेश शंकर विद्यार्थी शिशु मन्दिर चिरगाँव, सरदार पटेल इण्टर कॉलिज चिरगाँव, श्री शाहलाल चन्द जैन जूनियर हाइस्कूल व बाल मन्दिर चिरगाँव के अलावा झाँसी नगर विधानसभा में आदर्श जूनियर हाइस्कूल, प्राथमिक विद्यालय मैरी, प्राथमिक विद्यालय बूढ़ा, प्राथमिक विद्यालय सिमरधा, सुशीला देवी कॉन्वेण्ट स्कूल पाल कॉलनि, पूर्व माध्यमिक विद्यालय करारी, बहुमं़िजला पूर्व माध्यमिक विद्यालय काँशीराम शहरी ़गरीब आवास करारी, मऊरानीपुर विधान सभा में प्राथमिक विद्यालय परसा, वकायन, धवारा, इटौरा, खड़ेसर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय धमना खुर्द तथा गरौठा विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय छेंवटा, दिवियापुर, अटा, साजौनी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुढ़ेराकलाँ, जूनियर हाइस्कूल बुढ़ेराकला स्थित मतदान केन्द्रों में ईवीएम व वीवी पैट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

फाइल : राजेश शर्मा

17 जनवरी 2019

समय : 8.40 बजे

chat bot
आपका साथी