बाँदा सांसद ने किया सब-वे का लोकार्पण

फोटो 17 बीकेएस 108 ::: झाँसी : बाँदा क्षेत्र की जनता को जैम से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से बा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 01:00 AM (IST)
बाँदा सांसद ने किया सब-वे का लोकार्पण
बाँदा सांसद ने किया सब-वे का लोकार्पण

फोटो 17 बीकेएस 108

:::

झाँसी : बाँदा क्षेत्र की जनता को जैम से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से बाँदा स्टेशन के निकट समपार फाटक संख्या 453 पर नवनिर्मित सब-वे का लोकार्पण गुरुवार को साँसद भैरो प्रसाद मिश्र ने किया। इस दौरान वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक विपिन कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल एंजिनियर पूर्व भुवनेश सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक संजय कुमार, अमित मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

गन्दगी मिलने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई

झाँसी रेल मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक ने गुरुवार को बाँदा स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षक के दौरान स़फाई व्यवस्था से असन्तुष्ट होकर उन्होंने पर्यवेक्षकों व कर्मचारियों को फटकार लगाई। बुकिंग क्लर्क को निर्धारित वर्दी न पहनने और नाम पट्टिका न लगाने पर फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया। वापसी यात्रा के दौरान उन्होंने चम्बल एक्सप्रेस (12176) के एसी और स्लीपर कोच का निरीक्षण किया।

फोटो 17 बीकेएस 107

:::

डीआरएम ने पीपीओ का वितरण किया

झाँसी : उत्तर-मध्य रेलवे झाँसी मण्डल के मृतक रेल कर्मचारियों के आश्रितों को गुरुवार को अन्तिम भुगतान मण्डल रेल प्रबन्धक अशोक कुमार मिश्र द्वारा पीपीओ के माध्यम से किया गया। उन्होंने आश्रितों कोसभी देय राशि का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मुदित चन्द्रा आदि उपस्थित रहे।

संघ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला

झाँसी : उत्तर-मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के तत्वावधान में दीनदयाल नगर स्थित कार्यालय पर समरसता खिचड़ी भोज कार्यक्रम बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता संघ के ़जोनल कार्यकारी अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव ने की। संयोजक सीके चतुर्वेदी ने संघ की गतिविधियों व रेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डाला। हेमन्त विश्वकर्मा ने संचालन व आभार व्यक्त किया।

फोटो स्कैन

:::

डॉ. प्रीति गुप्ता ने ब्यूटि क्वीन का खिताब जीता

झाँसी : साई स्टार ग्रुप के तत्वावधान में डिवाइन ब्यूटि प्रिंसेज, क्वीन प्रिंस व लिटिल वण्डर ऑफ झाँसी-2019 के ग्रैण्ड फिनाले का आयोजन नगर के एक होटल में किया गया। प्रतियोगिता में 30 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। ब्यूटि क्वीन श्रेणी में डॉ. प्रीति गुप्ता ने प्रथम, जया ने द्वितीय एवं प्रीति कुशवाहा ने तृतीय एवं लीना ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। ब्यूटि प्रिंसेस का खिताब छवि तिवारी ने जीता, सोनी गुप्ता ने दूसरा एवं नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विमिन अचीवर अवॉर्ड एसओ महिला थाना अर्चना सिंह, ईशविन्दर अरोरा, उपासना बब्बर, सीमा तिवारी एवं डॉ. दीपिका त्रिपाठी को दिया गया। मुख्य अतिथि सुनीता शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। संयोजिका गुरप्रीत कौर ने आभार व्यक्त किया।

जेल भरो आन्दोलन की रूपरेखा तय

झाँसी : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक मण्डलीय मन्त्री महेन्द्र श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य व ़िजलाध्यक्ष राजेश तिवारी की अध्यक्षता में बेतवा भवन प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली हेतु 21 जनवरी से जेल भरो आन्दोलन कार्यक्रम की समीक्षा की गई। राजेश तिवारी ने बताया कि 21, 24, 28, 31 जनवरी व 5 फरवरी को जेल भरो आन्दोलन के तहत कर्मचारी गिरफ्तारी देंगे। बैठक में प्रदीप श्रीवास्तव, प्रमोद दुबे, पूरन सिंह परिहार, अनुज शुक्ला, डॉ. सचिन, राघवेन्द्र सिंह, रफीक खान, संजीव सोनी, एके तिवारी, प्रयाग नारायण, रमेश आदि उपस्थित रहे। ऋषभ जैन ने संचालन व शशिकान्त कनौजिया ने आभार व्यक्त किया।

नरेन्द्र प्रताप सिंह

समय : 8 बजे

17 जनवरी 19

chat bot
आपका साथी