मनु ही मनु..

- विद्रोह की नायिका की याद में उमड़ी शहर की नारी शक्ति - मशाल जुलूस और शौर्य गाथा मंचन से व्यक्त कि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 09:57 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 09:57 PM (IST)
मनु ही मनु..
मनु ही मनु..

- विद्रोह की नायिका की याद में उमड़ी शहर की नारी शक्ति

- मशाल जुलूस और शौर्य गाथा मंचन से व्यक्त किया गया रानी का पराक्रम

- आज दीपों से सजेगी झाँसी, होगा भव्य उत्सव

समरी पैरा

:::

दीवाली से ठीक एक दिन पहले छोटी दीवाली का जो उत्साह होता है, वैसा ही आज झाँसी की छोटी दीवाली पर देखने को मिला। अद्भुत कार्यक्रमों की श्रृंखला के बीच नारी शक्ति की ग़जब एकजुटता ने दिखा दिया कि मर्दानी का शहर क्यों विश्व पटल पर अमिट छाप रखता है। दीपांजलि की पूर्व संध्या पर शहर भर में रानी के शौर्य को नमन किया गया। माध्यम भले ही अलग हों, पर सभी में मनु की वीरता को बखूबी व्यक्त किया गया। दैनिक जागरण के प्रबन्ध निदेशक राजेन्द्र गुप्त व निदेशक यशोवर्धन गुप्त के संयोजन में रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस को महापर्व दीवाली के रूप में मनाने की परिकल्पना को आकार दे रही है महानगर की जनता। आज सुबह रानीमहल से निकाली गयी रानी की शोभायात्रा में रानी के स्वरूप को सभी ने दिल से नमन किया, तो नारी शक्ति यात्रा में महिलाओं ने वाहन रैली निकालकर वह करने का प्रयास किया, जिस वजह से झाँसी विश्व में जाना जाता है। दोपहर में विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों ने रानी को याद किया, तो शाम को मशाल जुलूस में शहर के कोने-कोने में रहने वाले लोगों की उपस्थिति रही। शाम को ही सदर बा़जार में रानी की शौर्य गाथा का मंचन हुआ। जिसने भी वीरता और पराक्रम के किस्से सुने, रानी को नमन करने के साथ ही खुद भी गर्वित महसूस किया। धन्यवाद- 1857 की क्रान्ति की नायिका, जिन्होंने इस बुन्देली भूमि को वीर भूमि बना दिया।

:::

फोटो

:::

वीरांगना की याद में निकली नारी शक्ति यात्रा

0 झाँसी दुर्ग से निकली यात्रा, रानी लक्ष्मीबाई पार्क में हुआ समापन

0 गुलाबी पगड़ी पहने महिलाओं की टोली रही आकर्षण का केन्द्र

झाँसी : वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस समारोह के पहले दिन आज नारी शक्ति आकर्षण का केन्द्र रही। झाँसी दुर्ग से शुरू हुई यात्रा में दोपहिया वाहन पर सवार सिर पर गुलाबी पगड़ी पहने महिलाएं व लड़कियाँ जब सड़क पर निकलीं, तो रानी झाँसी की झलक-सी दिख गयी। रैली में रानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप में छात्राएं भी शामिल रहीं।

दैनिक जागरण व समर्पण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में नारी शक्ति यात्रा को आज सुबह झाँसी दुर्ग से विधायक बबीना की पत्नी कमली सिंह पारीछा, महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह, दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त व डॉ. नीति शास्त्री ने संयुक्त रूप से झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली समर्पण सेवा समिति की अध्यक्षा अपर्णा दुबे के संयोजन में झाँसी दुर्ग से प्रारम्भ हुई। रैली झलकारी बाई पार्क, जीवनशाह तिराहा, जागरण भवन, इलाइट चौराहा, चित्रा चौराहा, कमिश्नरी, बुन्देलखण्ड कॉलिज चौराहा, खण्डेराव गेट होकर रानी लक्ष्मीबाई पार्क पहुँची। यहाँ दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त, सम्पादक सुरेन्द्र सिंह, व्यापारी नेता संजय पटवारी, उमर खान आदि ने अगुवानी की। रैली में समर्पण सेवा समिति के साथ ़िजला महिला व्यापार मण्डल, गहोई जागृति महिला क्लब, जेसीआइ वीरांगना, कोहिनूर ऑलवे़ज ब्राइट, जेसीआइ मनस्विनी, महिला सशक्तिकरण, लायन्स क्लब झाँसी युवराज, लायन्स क्लब झाँसी सिटि राजेश साहू क्लब की पदाधिकारी व सदस्याएं तथा जय अकैडमि, आर्य कन्या डिग्री कॉलिज व बिपिन बिहारी डिग्री कॉलिज की शिक्षिकाएं व छात्राएं शामिल रहीं।

ये रहे उपस्थित

रैली में कल्पना खर्द, स्वप्निल मोदी, वैशाली पुंशी, रजनी वर्मा, कविता माहेश्वरी, रजनी गुप्ता, ज्योति मल्होत्रा, आराधना आनन्दानी, संजना पटवारी, शोभा मिश्रा, कविता गुप्ता, रीता अग्रवाल, भूमिका सिंह, प्रेरणा अजेला, हेमा पालरवाले, आभा शुक्ला, वर्षा आनन्दानी, नेहा विजयवर्गीय, ऊषा सेन, वर्षा साहू, पूनम डे, रजनी साहू, अंजलि सिंह, मनीला गोयल, राधा अग्रवाल, तृप्ति अग्रवाल, सीमा गौतम राजपूत, सीमा सिंह, रजनी सैनी, अमृता गुप्ता, माला मल्होत्रा, रेशम सिंह, अलका द्विवेदी, करुणा सरावगी, कविता गुप्ता, रीता अग्रवाल, सौम्या मोदी, अनन्या गुप्ता, रश्मि सक्सैना, लिपि बरसैंया, वन्दना नाहर, पुष्पा गुप्ता, संजना बड़ौनिया, रश्मि नगरिया, वर्षा गुप्ता, नेहा सनौरिया, रंजना वर्मा, निकिता परिहार, नेहा सोनी, नीलम वर्मा, अंकिता वर्मा, सौम्या अग्रवाल, मनीषा साहू, गीता राय, रजनी साहू, वर्षा साहू, निक्की खान, सिमरन चढ्डा, मुग्धा बरौनिया, रोशनी जसवानी, अर्चना सिंह, राखी बुधराजा, प्रीति पाण्डेय के साथ ही जय अकैडमि की शिक्षिका कल्पना सिंह, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से माधवी गौतम, दीपिका, निधि, पूजा व आरती, आर्य कन्या डिग्री कॉलिज की शिक्षिका सपना अरोरा, शारदा सिंह, श्रुति कैलाशिया, कोमल वर्मा के अलावा नैन्सी वर्मा, आरती रायकवार, सुनैना कनौजिया, तरुणा अरोरा, सोनम प्रजापति, काजल, अंकिता, अर्चना गौतम, दिशा दीपिका व स्वाति कौर, बिपिन बिहारी महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ. सिप्पी दासानी के साथ अंशिका सेन, मानसी पाठक, पूजा गुरुंग, रिया सैनी, वैशवी झा, मानसी आर्या, सपना यादव, गायत्री कुशवाहा, मोनिका वर्मा, मिली अंजली, नेहा, साक्षी, रीता अग्रवाल, पूनम कुशवाहा आदि ने हिस्सा लिया।

जागरण भवन व बाबाधाम पर हुई पुष्प वर्षा

नारी शक्ति यात्रा का जागरण भवन व चित्रा चौराहा स्थित बाबाधाम पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। चित्रा चौराहा पर बाबाधाम : सबका मालिक एक के प्रबन्धक आरएस यादव के नेतृत्व में सेवादारों ने पुष्पवर्षा कर रैली में शामिल वीरांगनाओं का जोरदार स्वागत किया। इसके साथ ही जेसीआइ वीरांगना की सदस्याओं ने भी स्वागत किया। समापन पर रानी लक्ष्मीबाई पार्क पर भी यात्रा का स्वागत किया गया।

बीच में बॉक्स

:::

रेलयात्री भी करेंगे रानी को नमन

झाँसी : रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर रेलवे भी एक खास व्यवस्था करने जा रहा है, ताकि ट्रेनों से गु़जर रहे यात्री भी जान पाएं कि आज वे किस वीर भूमि से गु़जर रहे हैं। रेलवे ने 19 नवम्बर को स्टेशन पर लगे पब्लिक अड्रेस सिस्टम में रानी को नमन करते हुए मेसिज फीड कर दिये हैं। रविवार की रात 12 बजे से ये मेसिज रेलयात्रियों को हर अपडेट के साथ सुनायी देने शुरू हो जाएंगे। मण्डल रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मण्डल रेलवे की ओर से एक छोटा-सा प्रयास किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग आज के दिन को जान सकें और वीरता की प्रतीक रानी लक्ष्मीबाई को नमन कर सकें।

फाइल : रघुवीर, हिमांशु, नरेन्द्र

समय : 9.30 बजे

18 नवम्बर 2018

chat bot
आपका साथी