मेडिकल कॉलिज का माइक्रोबायलाजि विभाग करेगा डेंगू की पुष्टि

- नर्सिग होम व पथॉलजि संचालकों को दिए निर्देश झाँसी : बरसात के मौसम में मच्छर जनित बीमारी एवं संक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 01:04 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 01:04 AM (IST)
मेडिकल कॉलिज का माइक्रोबायलाजि विभाग करेगा डेंगू की पुष्टि
मेडिकल कॉलिज का माइक्रोबायलाजि विभाग करेगा डेंगू की पुष्टि

- नर्सिग होम व पथॉलजि संचालकों को दिए निर्देश

झाँसी : बरसात के मौसम में मच्छर जनित बीमारी एवं संक्रामक रोगों के फैलने की अधिक सम्भावना रहती है, जिससे मौसमी बुखार, जुकाम, खाँसी, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया आदि के रोगियों की संख्या बढ़ती है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया कि निजी चिकित्सक, नर्सिग होम व पथॉलजि में प्लेटलेट्स कम पाए जाने पर आम व्यक्ति को डेंगू समझ लेता है, जिससे आम जनमानस भयभीत है। उन्होंने बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज चिकित्सालय का माइक्रोबायलॉजि विभाग डेंगू की पुष्टि के लिए अधिकृत है, जिसमें एलाइ़जा टेस्ट कराकर इसकी पुष्टि की जाती है।

- बुन्देलखण्ड राजकीय आयुर्वेदिक कॉलिज एवं चिकित्सालय के प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक प्रो. केदारनाथ यादव ने बताया कि कॉलिज के 4 छात्रों को ज्वर की शिकायत है, जिन्हें डेंगू बुखार की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय परिसर व छात्रावास में कीटनाशक दवा का छिड़काव विगत एक सप्ताह से कराया जा रहा है। डेंगू बुखार के लक्षणों से सम्बन्धित पोस्टर कॉलिज परिसर में चस्पा करा दिये गए।

आयुष्मान भारत : प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ 23 को

झाँसी : मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ विधायक व ़िजलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी द्वारा विकास भवन में 23 सितम्बर को किया जाएगा।

इस योजना के द्वारा समाज के वंचित गरीबों, दिव्यांग तथा कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए कैंसर, हृदयरोग जैसी 1,350 बीमारियाँ सम्मलित करते हुए सरकारी चिकित्सालयों एवं सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। उन्होंने बताया कि ़िजला चिकित्सालय, ़िजला महिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलिज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बबीना व मऊरानीपुर में की-ऑस्क पूछताछ स्थापित है, जिस पर आरोग्य मित्र की तैनाती रहेगी, जो चिकित्सालयों में आने वाले मरी़जों की सहायता के लिए सहायक होगा। इस योजना में परिवार के सदस्यों की संख्या व आयु सीमा की बाध्यता नहीं है। पूर्व से चली आ रही बीमारियों का भी इलाज सम्मिलित है। इलाज के दौरान दवा, जाँच जैसे कि एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड नि:शुल्क किये जायेंगे।

मारपीट करने पर मु़कदमा

झाँसी : माली का हाता मसीहागंज सीपरी बा़जार निवासी शिवानी प्रसाद ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि 10 सितम्बर को दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी और मोबाइल फोन तोड़ दिया तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। पुलिस ने मसीहागंज निवासी प्रीति राय, विशाल आदि के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया।

नारायण सेवा का शुभारम्भ

झाँसी : लायन्स क्लब ऑफ झाँसी के तत्वावधान में पूर्व केन्द्रीय मन्त्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य तथा व्यापारी नेता संजय पटवारी के विशिष्ट आतिथ्य में साई बाबा दरबार में 'नारायण सेवा' का शुभारम्भ किया। इसमें ़गरीबों व ़जरूरतमन्दों को भोजन तथा फल बाँटे गए।

कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र दीवान रहे। इस मौके पर यातायात प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव, भानु सहाय, सीमा राजपूत, पवन अग्रवाल, अवधेश कंचन, डीएस अग्रवाल, अनिल अरोरा, ज्योति, प्रीति नेवालकर, मनोज अरोरा, सुनील नैनवानी, पूनम डे आदि उपस्थित रहे। विनोद पहलाजानी तथा दिपांशु डे ने संचालन तथा कल्पना पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया।

फाइल : राकेश यादव

समय : 10 बजे।

दिनांक : 21 सितम्बर 2018

chat bot
आपका साथी