झाँसी पहुँचा राष्ट्रीय व्यापारी क्रान्ति रथ

फोटो :: स्कैन - देश भर में कर रहा है भ्रमण झाँसी : देशभर के व्यापारियों का सर्वोच्च संगठन कैट (क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 01:04 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 01:04 AM (IST)
झाँसी पहुँचा राष्ट्रीय व्यापारी क्रान्ति रथ
झाँसी पहुँचा राष्ट्रीय व्यापारी क्रान्ति रथ

फोटो :: स्कैन

- देश भर में कर रहा है भ्रमण

झाँसी : देशभर के व्यापारियों का सर्वोच्च संगठन कैट (कॅन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स) द्वारा शुरु की गयी राष्ट्रीय व्यापार क्रान्ति रथ यात्रा आज झाँसी पहुँची। यात्रा लाल किले से शुरु होकर राजस्थान, मप्र से होते हुए यहाँ आयी। सिद्धेश्वर मन्दिर में संगठन के राष्ट्रीय महामन्त्री प्रवीण खण्डेलवाल व महिला व्यापार मण्डल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शेट्टी का व्यापारियों ने पुष्पगुच्छ व फल की टोकरी भेंट कर स्वागत किया। पदाधिकारियों ने उप्र व्यापार मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय पटवारी के साथ मन्दिर में पूजन किया।

इसके बाद व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कैट के पदाधिकारियों ने कहा कि रथ यात्रा का उद्देश्य देश में सरलीकृत जीएसटी कर प्रणाली लागू करने, रिटेल व ई-कॉमर्स को देश में व्यापार करने की अनुमति न मिलने, डायरेक्ट सेलिंग के लिए पृथक नीति बनाने की माँग उठाना है। इसके बाद व्यापारी दो पहिया व चार पहिया वाहनों से बीकेडी चौराहा पहुँचे, जहाँ आतियां तालाब व्यापार मण्डल के संरक्षक ज्ञान चन्द्र वर्मा, अध्यक्ष मुकुल उपाध्याय, महामन्त्री सुरेश वर्मा, नरेश प्रजापति आदि ने स्वागत किया। खण्डेराव गेट पर रामबाबू साहू, प्रमोद साहू, कृष्णमुरारी गुप्ता आदि ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। तहसील व्यापार मण्डल व जीवनशाह व्यापार मण्डल से बबलू खान, राकेश दुबे, प्रमोद चौरसिया, सोनू उपाध्याय ने स्वल्पाहार वितरित किया। इलाइट चौराहा व्यापार मण्डल द्वारा अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता के नेतृत्व में इरफान मकरानी, गुड्डन अग्रवाल, सुरेश मामा आदि ने मिष्ठान वितरण किया, तो जेल चौराहा पर शिवाजी नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कृष्णा राय, अविनाश पटेल, रोहित द्विवेदी आदि ने स्वागत किया। यात्रा का समापन सदर बा़जार में हुआ। इस मौके पर डॉ. जितेन्द्र अग्रवाल, आनन्द मिश्रा, सन्तोष साहू, संजय सर्राफ, प्रभुदयाल साहू, चौधरी फिरोज, प्रदीप गुप्ता, विवेक सेठ, शकील खान आदि मौजूद रहे।

फोटो :: 21 बीके 32 व 36

खिलाड़ियों ने जीत के लिए झोंकी ताकत

- तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरु

झाँसी : भानी देवी गोयल इण्टर कॉलिज में 31वीं प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिता आज से शुरु हो गयी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन ने किया। अध्यक्षता कर रहे विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक रामशंकर यादव ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

आज सम्पन्न हुई 400 मीटर दौड़ अण्डर-19 तरुण वर्ग में तिर्वा के राहुल, 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में झाँसी, 800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में दिबियापुर की श्रुति, भाला फेंक बालक वर्ग में मऊरानीपुर के देवेन्द्र श्रीवास, बालिका वर्ग में महोबा की सविता, 800 मीटर दौड़ अण्डर-17 में कन्नौज के ओमजी, 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस टीम में हमीरपुर, भाला फेंक बालिका वर्ग में झाँसी की वर्षा पाल, 600 मीटर दौड़ अण्डर-14 में हमीरपुर के रुद्रेश, बालिका वर्ग में दिबियापुर में शालिनी यादव प्रथम स्थान पर रहे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य अवध किशोर गुप्ता ने किया। खेल निर्णायकों में लक्ष्मीकान्त बाजपेई, जनक किशोर दुबे, रघुवीर शरण रावत, ब्रजेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे। संचालन संजीव दुबे, राकेश बदरवार व प्रभाकर त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया।

मोहर्रम की खबर का जोड़

फोटो :: स्कैन

ताजियादारों को सम्मानित किया

झाँसी : मेरा भारत सेवा मिशन द्वारा सीपरी बा़जार ताजिया कमिटि के अध्यक्ष चौधरी माबूद कुरैशी व निसार खान के मुख्य आतिथ्य में सीपरी बा़जार के ताजियादारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ. फिरोज खान ने की। प्रथम पुरस्कार मोहम्मद सईद, द्वितीय पुरस्कार शकील को मिला। इस मौके पर जीआर खान, जकरिया खान, जलालउद्दीन, नसीर मकरानी, पुष्पेन्द्र सिंह, सुनील जोशी आदि मौजूद रहे। संस्था प्रबन्धक मोहसिन खान ने आभार व्यक्त किया।

फाइल : हिमांशु वर्मा

समय : 11 बजे

21 सितम्बर 2018

chat bot
आपका साथी