छींटाकशी को लेकर दो गावों के युवकों में चले लाठी-डंडे, सात घायल

जागरण संवाददाता खेतासराय (जौनपुर) बरंगी और लखमापुर गावों के युवकों में मंगलवार की रात जमकर ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:07 PM (IST)
छींटाकशी को लेकर दो गावों के युवकों में चले लाठी-डंडे, सात घायल
छींटाकशी को लेकर दो गावों के युवकों में चले लाठी-डंडे, सात घायल

जागरण संवाददाता, खेतासराय (जौनपुर): बरंगी और लखमापुर गावों के युवकों में मंगलवार की रात जमकर लाठी-डंडे चल गए। दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। तीन थानों की पुलिस के मौके पर पहुंचने पर स्थिति नियंत्रित हो सकी। मारपीट का कारण छींटाकशी बताई जा रही है। लखमापुर गाव के बिंद समाज के लोगों का बरंगी गाव में खेत है। मंगलवार को महिलाएं व युवतिया खेतों में धान की रोपाई कर रही थीं। आरोप है कि बगल में पोखरे में नहा रहे बरंगी गाव के अनुसूचित जाति के कुछ युवकों ने उन पर छींटाकशी कर दी। लखमापुर के युवकों के एतराज करने पर कहासुनी होने लगी तो मामला दो गावों का हो गया। दोनों गावों के लोग आमने- सामने हो गए। जमकर लाठी-डंडे चल गए। दोनों गावों के युवक मवई गाव तक दौड़ाकर एक-दूसरे को पीटने लगे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मारपीट में एक पक्ष केरविकात, मंटू, रामचंद्र, समरजीत व अमित घायल हो गए। दोनों गावों के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई। तीन थानों की पुलिस के पहुंचने पर स्थिति नियंत्रित हो सकी। पुलिस दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल ले जाकर उपचार व मेडिकल मुआयना कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। युवक को पीटकर किया अधमरा, आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, शाहगंज (जौनपुर): नगर से सटे ताखा पूरब गांव में सोमवार की देररात गांव के ही एक मनबढ़ ने पुरानी रंजिश को लेकर युवक को पीटकर अधमरा कर दिया। मौके से फरार हुए आरोपित को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। उक्त गांव निवासी 28 वर्षीय संजीव सिंह को घर से कुछ दूरी पर दबंग ने लाठी-डंडे से पीटकर बुरी तरह से घायल करने के बाद सड़क किनारे छोड़कर भाग गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने संजीव को राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने नामजद आरोपित रवींद्र यादव को रात में गिरफ्तार कर लिया। ट्रांसफार्मर ठीक करने गए बिजली कर्मी की पिटाई

जागरण संवाददाता, गौराबादशाहपुर (जौनपुर): क्षेत्र के रसूलपुर ओझनिया निवासी प्राइवेट विद्युतकर्मी हीरालाल ग्रामीणों की शिकायत पर गद्दोपुर गांव में ट्रांसफार्मर ठीक करने गया था। गांव के एक व्यक्ति ने किसी बात को लेकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस घटना को लेकर विद्युत कर्मियों में गुस्सा है।

chat bot
आपका साथी