20 हजार कर्ज के फेर में युवक ने गंवा दिए 47,250 रुपये

जागरण संवाददाता बरसठी (जौनपुर) साइबर क्राइम रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:20 PM (IST)
20 हजार कर्ज के फेर में युवक ने गंवा दिए 47,250 रुपये
20 हजार कर्ज के फेर में युवक ने गंवा दिए 47,250 रुपये

जागरण संवाददाता, बरसठी (जौनपुर): साइबर क्राइम रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। फिर एक युवक साइबर जालसाजी का शिकार हो गया। 20 हजार रुपये लोन लेने के चक्कर में गाढ़ी कमाई 47,250 रुपये गंवाने के बाद पीड़ित बरसठी थाने का चक्कर लगा रहा है। लिखित शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज किए बिना मामले की छानबीन कर रही है।

क्षेत्र के बारीगांव निवासी श्रेयश यादव के मोबाइल फोन पर करीब एक पखवाड़े पहले अपरिचित नंबर से बजाज फाइनेंस से 20 हजार लोन लेने का मैसेज आया। श्रेयश ने अनदेखी कर दी। इसके बाद 22 अक्टूबर को उनके मोबाइल फोन पर जालसाज ने काल कर कहा कि आप का लोन पास हो गया है। जरूरी कागजात के लिए खाते में 7200 रुपये भेज दीजिए। कहा कि लोन की राशि के साथ यह रकम वापस कर दी जाएगी। झांसे में आ गए श्रेयश ने अपने पेटीएम से उसके बताए स्टेट बैंक के खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद जालसाज ने श्रेयश से 8 बार में और 35050 रुपये अपने बैंक खाते में जमा करा लिया। जब श्रेयश ने लोन की राशि सहित जमा किए गए पूरे रुपये खाते में भेजने को कहा तो उसने साफ मना कर दिया। हताश होने के बाद पीड़ित ने शनिवार को थाने में शिकायत की। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

chat bot
आपका साथी