चुनावी रंजिश में मारपीट घायल युवक की मौत

जागरण संवाददाता नौपेड़वा (जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गांव में एक सप्ताह पहले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:01 PM (IST)
चुनावी रंजिश में मारपीट
घायल युवक की मौत
चुनावी रंजिश में मारपीट घायल युवक की मौत

जागरण संवाददाता, नौपेड़वा (जौनपुर): बक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गांव में एक सप्ताह पहले चुनावी रंजिश को लेकर हुए खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान सोमवार को वाराणसी में मौत हो गई। नौ आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी पुलिस अन्य की तलाश में दबिश दे रही है।

उक्त गांव के राम सिंह चौहान व रवींद्र चौहान के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही थी। गत 13 जून को कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस दौरान एक पक्ष ने अवैध असलहे से गोली चला दी। गोली 30 वर्षीय श्रवण कुमार चौहान की कमर में लगी। जमकर लाठी-डंडे चलने से डा. समरजीत चौहान (42) व दो महिलाओं समेत दर्जन भर लोग घायल हो गए थे। श्रवण कुमार चौहान व डा. समरजीत चौहान को हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया था। श्रवण चौहान डिस्चार्ज होकर घर आ गया था। इलाज के दौरान सोमवार की सुबह डा. समरजीत चौहान ने दम तोड़ दिया। मालूम हो कि थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 24 आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर नौ को गिरफ्तार कर चालान कर चुकी है। शाम को डा. समरजीत चौहान का शव घर आते ही कोहराम मच गया। खबर

लगने पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह मय फोर्स गांव में आए और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए।

chat bot
आपका साथी