आकाशीय बिजली से युवक की मौत, बालक व बालिका झुलसी

जागरण संवाददाता खुटहन (जौनपुर) डिहिया गांव में रविवार को बरसात के दौरान आकाशीय बिज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:29 PM (IST)
आकाशीय बिजली से युवक की मौत, बालक व बालिका झुलसी
आकाशीय बिजली से युवक की मौत, बालक व बालिका झुलसी

जागरण संवाददाता, खुटहन (जौनपुर): डिहिया गांव में रविवार को बरसात के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। बगल में बैठे बालक और बालिका बुरी तरह से झुलस गए। दोनों की हालत डाक्टर खतरे से बाहर बता रहे हैं।

उक्त गांव निवासी 32 वर्षीय अविवाहित छत्तर बिद गांव में ही मेहनत-मजदूरी कर जीवनयापन करते थे। दोपहर में वह आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े थे। इसी दौरान अचानक चमक व गरज के साथ बरसात शुरू हो गई। भींगने से बचाव के लिए छत्तर बिद पेड़ के पास ही स्थित नाटे गौतम के छप्पर जाकर बैठ गए। उसके करीब ही नाटे गौतम का चार वर्षीय पुत्र भोंदू व नौ वर्षीय भतीजी शालू भी बैठी थी। अचानक आकाशीय बिजली छप्पर पर गिरी जिसकी चपेट में आने से तीनों झुलस गए। तीनों को ग्रामीणों ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां

डाक्टरों ने छत्तर बिद को देखते ही मृत घोषित कर दिया। भोंदू व शालू का उपचार चल रहा है। मौत की खबर लगने के बाद रोते-बिलखते स्वजन छत्तर बिद का शव लेकर घर चले गए।

chat bot
आपका साथी