कार्तिक में विशेष फलदायी है तुलसी की पूजा-आराधना

जागरण संवाददाता मछलीशहर (जौनपुर) शास्त्रों में कार्तिक माह में मां तुलसी की आराधना को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 05:07 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 05:07 PM (IST)
कार्तिक में विशेष फलदायी है तुलसी की पूजा-आराधना
कार्तिक में विशेष फलदायी है तुलसी की पूजा-आराधना

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर): शास्त्रों में कार्तिक माह में मां तुलसी की आराधना को विशेष फलदायी कहा गया है। इस मास में देव पूजन, आराधना, स्नान तथा दान को विशेष फलीभूत माना गया है, कितु इन सब में मां तुलसी की आराधना से उक्त सारे पुण्य फल संभव है। कार्तिक माह के देवता भगवान दामोदर अर्थात श्री हरि विष्णु हैं।

ज्योतिष एवं तंत्र आचार्य डाक्टर शैलेश मोदनवाल के अनुसार भगवान विष्णु को तुलसी अत्यंत प्रिय है। नारायण प्रिया तुलसी का पूजन करने से भगवान दामोदर के पूजन से संपूर्ण फल प्राप्त हो जाते हैं। कार्तिक मास में तुलसी का पूजन विशेष फलीभूत माना जाता है। जो मनुष्य इस माह में तुलसी के पत्तों तथा मंजरी से भगवान विष्णु का पूजन करता है उसे दस हजार गाय दान करने तथा सैकड़ों वाजपेय यज्ञ करने के समान फल की प्राप्ति होती है। तुलसी महात्म श्रवण करने वाला मनुष्य जन्म से लेकर मृत्युपर्यंत किए हुए पाप से छुटकारा पा जाता है। तुलसी की जड़ में ब्रह्मा, मध्य भाग में भगवान जनार्दन तथा मंजरी में श्री रूद्र देव का निवास है इसी से वह पावन मानी गई हैं। बताया कि भगवान नारायण को रत्नों-मणियों का समूह ही क्यों न अर्पण कर दिया जाए, तुलसी के बिना वह उसे स्वीकार नहीं करते।

chat bot
आपका साथी