नैतिकता व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करें चिकित्सक

जागरण संवाददाता जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि प्रत्येक चिकित्सक को अपना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:09 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:09 PM (IST)
नैतिकता व कर्तव्यनिष्ठा 
से कार्य करें चिकित्सक
नैतिकता व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करें चिकित्सक

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि प्रत्येक चिकित्सक को अपना कार्य को नैतिकता, सत्यनिष्ठा, विश्वास व कर्तव्यनिष्ठा से करना चाहिए। चिकित्सक मरीज के दर्द को अपना दर्द समझकर इलाज करें। यह बातें उन्होंने शनिवार को उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कालेज सिद्दीकपुर में एथिक्स इन मेडिकल प्रोफेशन पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि चिकित्सक व मरीज का संबंध भावनात्मक होता है, मरीज डाक्टर को भगवान की तरह मानता है, अत: विश्वसनीयता बनी रहनी चाहिए और इस कार्य को सेवाभाव से करना चाहिए। कालेज के प्रिसिपल शिव कुमार ने कहा कि हमारी मंशा है कि अतिशीघ्र 100 बच्चों का बैच प्रारंभ कर दिया जाए। कालेज को भविष्य में मिनी पीजीआई का रूप दिए जाने का प्रयास होगा। जिससे कालेज से पढ़कर निकलने वाले चिकित्सक संपूर्ण भारत में अपना योगदान दे सकें। सीडीओ अनुपम शुक्ल ने कहा कि मेडिकल कालेज को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी, जिससे जनपदवासियों को लाभ मिले और किसी प्रकार का विलंब न हो। इस मौके पर टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड की सदस्य डाक्टर प्रीति, डाक्टर वंदना, डाक्टर तबस्सुम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी